रायपुर / तेज रफ्तार लग्जरी यात्री बस पेड़ों से टकराकर सड़क किनारे 4 फीट नीचे गिरी, 12 यात्री घायल

Dainik Bhaskar : Sep 10, 2019, 11:36 AM
धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार लग्जरी बस पलटने से 12 यात्री घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर है। उनमें से तीन यात्रियों को रायपुर रेफर किया गया है। हादसा अर्जुनी थाना क्षेत्र में गागरा पुल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकराते हुए नीचे उतरकर पलट गई। हादसे के दौरान सभी यात्री सो रहे थे। 

चालक को झपकी आने के कारण बस पर खोया नियंत्रण

जानकारी के मुताबिक, मनीष ट्रेवेल्स की लग्जरी बस मंगलवार सुबह बैलाडीला से 25 यात्रियों को लेकर दुर्ग के लिए निकली थी। तेज रफ्तार बस अभी अर्जुनी क्षेत्र के गागरा पुल के पास पहुंची ही थी कि सुबह करीब 5.45 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकराती चली गई। इसके बाद सड़क से नीचे उतरकर करीब 15-20 फीट दूर चार फीट गहराई में जाकर पलट गई। 

बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। बस की रफ्तार तेज होने के कारण चालक को संभालने का मौका ही नहीं मिला। बस एक के बाद एक पेड़ों को टक्कर मारते हुए सड़क से नीचे उतर गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER