AUS vs SA / लखनऊ में बल्लेबाजों का केसा होगा हाल, क्या रनों का लगेगा अंबार? ऐसा रंग दिखाएगी इकाना पिच

Zoom News : Oct 12, 2023, 09:00 AM
AUS vs SA: वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें आज (12 अक्टूबर) लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।  पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच हार चुकी है जबकि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद एक बार फिर एक्शन में नजर आएगी। ऐसे में इन दोनों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन इस बार इकाना की पिच बल्लेबाजों की मदद करेगी या एक बार फिर गेंदबाजों का साथ देगी, ये देखने वाली बात रहेगी। 

लखनऊ की पिच से किसे मिलेगी मदद

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच अपनी धीमी गति के लिए जानी जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए गेंद को उसकी लाइन में मारना मुश्किल हो जाता है। तेज गेंदबाज सिर्फ स्पीड पर ध्यान देने की बजाय अगर गेंदबाजी में मिश्रण करें तो विकेट से ज्यादा फायदा मिल सकता है। यह पिच पहली पारी के शुरुआत में बल्लेबाजों को भी काफी मदद भी करती है।  हालांकि वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले इकाना की पिच पर काम किया गया है, ऐसे में ये देखने दिलचस्प होगा कि इस बार पिच कैसे हरकत करती है। 

इकाना क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े 

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक 4 वनडे मैच ही खेले गए हैं। इस मैदान पर वनडे मे सबसे बड़े स्कोर वेस्टइंडीज के नाम है। वेस्टइंडीज ने साल 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ 253 रन बनाए थे। वहीं, साउथ अफ्रीका का इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 249 रन है। बता दें इन 4 मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं और इतने ही मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। 

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड 

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 108 वनडे मैच खेले गए हैं।  इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 50 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने 54 मैचों में जीत दर्ज की है, एक मैच का परिणाम नहीं निकला और तीन मैच टाई रहे हैं।

दोनों टीमों का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।

साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER