मोबाइल-टेक / Huawei Mate X2 फोन फोल्डिंग डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Zoom News : Feb 24, 2021, 10:31 AM
Huawei ने साल 2019 में लॉन्च किए गए फोल्डेबल फोन Mate X के अपग्रेडेड वर्जन Mate X2 को लॉन्च कर दिया है। मैट एक्स2 अपने पिछले वर्ज़न से बिल्कुल अलग ही फोल्डिंग मैकेनिज्म के साथ आया है। इस फोन को कंपनी ने अपनी घरेलू मार्केट चीन में पेश किया है जो कि डिजाइन के मामले में Galaxy Fold की तरह है। फिलहाल, Huawei ने मैट एक्स2 की अंतरराष्ट्री उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो फोन एक नई फोल्डिंग मैकेनिज्म के साथ आया है, जिससे फोन किताब की तरह खुलता और बंद होता है। इस फोन में मैन स्क्रीन बाहर की तरफ मुड़ने की बजाय Samsung Galaxy Fold मॉडल की तरह अंदर की तरफ मुड़ती है। वहीं, फोन में दो स्क्रीन दी गई हैं। फोन के सबसे ऊपर वाली स्क्रीन पर पिल-शेप पंच होल डिजाइन सिंगल सेल्फी कैमरा से लैस है। इसके साथ ही डिवाइस के रियर पर रेकटेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है जो कि क्वाड लेंस से लैस है।

स्क्रीन
इस फोन में 6.5 इंच ओलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 1,160×2,700 पिक्सल के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 456पीपीआई पिक्सल डेंसिटी है। वहीं, अनफोल्ड करने पर इसमें आपको 8 इंच ओलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजोल्यूशन 2,200×2,480 पिक्सल है। इसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट मिलता है।

चिपसेट, रैम व स्टोरेज
यह फोन ऑक्टा-कोर किरिन 9000 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali-G78 जीपीयू मिलता है। हुवावे मैट एक्स2 स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे मैमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी अधिक बढ़ाया जा सकता है।

दमदार कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में रियर पर f/1.9 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, इसके साथ ही अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और OIS सपोर्ट और f/4.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट पर f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी
Huawei Mate X2 में कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा डुअल-सिम (नैनो) हुवावे मैट एक्स2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 11.0 पर काम करता है। वहीं, फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

कीमत
Huawei Mate X2 के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 17,999 (लगभग 201,600 रुपए) और 8 जीबी रैम + 512 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 18,999 (लगभग 213,000 रुपए) है। फोन Black, White, Crystal Blue और Crystal Pink कलर में 25 फरवरी से सेल किया जाएगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER