मोबाइल-टेक / 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Huawei P40 4G, जानें कीमत

Zoom News : Feb 26, 2021, 05:13 PM
Huawei ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Huawei P40 4G लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन शानदार है और यह दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हुवावे पी40 में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में एचडी डिस्प्ले और Kirin 990 प्रोसेसर मिलेगा।     

Huawei P40 की स्पेसिफिकेशन
Huawei P40 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Kirin 990 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को हुवावे पी40 में 3,800mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 22.5W हुवावे सुपर चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

कैमरा सेक्शन
हुवावे ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei P40 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 50MP का अल्ट्रा विजन सेंसर, दूसरा 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 8MP का टेलीफोटो लेंस है। साथ ही इसके फ्रंट में 32MP का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स की बात करें तो हुवावे पी40 स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में वाई-फाई, ग्लोनेस, BeiDou, NavIC, एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

Huawei P40 की कीमत
Huawei P40 स्मार्टफोन की कीमत 3,988 चीनी युआन (करीब 45,064 रुपये) है। इस कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह डिवाइस डार्क ब्लू और फॉरेस्ट सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है Huawei P40 को कब तक भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER