PM Vay Vandana Yojana / महज 3 लाख रु निवेश करेंगे तो रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेगी रकम, जानें क्या है ये स्कीम

आज की गई वित्तीय बचत हमें भविष्य में कई फायदे देती है। कई लोग बचत तो करते हैं लेकिन अपनी जमा पूंजी को बेहतर रिटर्न के लिए कहां निवेश किया जाए वह इससे अंजान होते हैं। कई ऐसी पॉलिसी हैं जिनमें निवेश कर लोग बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। कई नौकरीपेशा लोगों को रिटायमेंट के बाद पेंशन की चिंता सताए रखती है खासकर जो प्राइवेट सेक्टर से जुड़े होते हैं।

Jansatta : May 22, 2020, 12:19 PM
PM Vay Vandana Yojana: आज की गई वित्तीय बचत हमें भविष्य में कई फायदे देती है। कई लोग बचत तो करते हैं लेकिन अपनी जमा पूंजी को बेहतर रिटर्न के लिए कहां निवेश किया जाए वह इससे अंजान होते हैं। कई ऐसी पॉलिसी हैं जिनमें निवेश कर लोग बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। कई नौकरीपेशा लोगों को रिटायमेंट के बाद पेंशन की चिंता सताए रखती है खासकर जो प्राइवेट सेक्टर से जुड़े होते हैं।

ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। इस योजना में सीनियर सिटीजन के लिए पेंशन उपलब्ध करवाई जाती है। अगर इसमें निवेशकर्ता मासिक पेंशन का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें 10 साल तक एक तय दर से गारंटीड पेंशन मुहैया करवाई जाती है। इसमें महज 3 लाख रुपये निवेश करने के बाद आपको रिटायमेंट के बाद हर महीने रकम हासिल होगी।

आप भी वरिष्ठ नागरिक प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश कर सकते हैं, जो 31 मार्च 2023 तक खुला है।  वित्त वर्ष 2020-21 में इस स्कीम के तहत 7.40 फीसदी सालाना का ब्याज मिलेगा और उसके बाद प्रतिवर्ष इंटरेस्ट रेट को तय किया जाएगा। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के जरिए संचालित होने वाली इस योजना में एकमुश्त 3 लाख रुपये का निवेश आपको लगभग 2,000 रुपये की मासिक पेंशन दे सकता है।

बता दें कि 60 वर्ष या इससे अधिक के सीनियर सिटीजन इसमें निवेश कर सकते हैं। अधिकतम उम्र की सीमा नहीं है। इस स्कीम में ऑनलाइन निवेश करने के लिए आप इस लिंक https://eterm.licindia.in/onlinePlansIndex/pmvvymain.do का इस्तेमाल कर सकते हैं। नियमों के मुताबिक आवेदक को फॉर्म के साथ-साथ पर्मानेंट अकाउंट नंबर (पैन) की कॉपी, चेक की कॉपी या बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी भी अटैच करनी होगी।