हादसा / सीकर में खाटूश्याम जा रहे जयपुर के पदयात्रियों पर पलटा ओवरलाेड ट्रक, दाे की माैत

Dainik Bhaskar : Mar 06, 2020, 12:06 PM
रींगस (सीकर) | सीकर जिले के रींगस में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सिमारला जागीर मोड़ नदी पुलिया के पास गुरुवार सुबह करीब 9 बजे दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तारों से भरा एक ओवरलोड मिनी ट्रक सड़क किनारे चल रहे बाबा श्याम के जयपुर निवासी पदयात्रियाें पर पलट गया। हादसे में जयपुर के चांदपोल में गाेविंदरावजी का रास्ता नीलकंठ महादेव मंदिर निवासी राहुल शर्मा (25) तथा मनीष शर्मा (35) की माैत हाे गई, जबकि यही के रहने वाले सुनील शर्मा (30) तथा िलीप सोनी (25) घायल हो गए। घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां से जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस थाना प्रभारी श्रीचंदसिंह चौधरी ने बताया कि ट्रक जयपुर से सीकर की ओर जा रहा था। पदयात्री सड़क के किनारे चल रहे थे। वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। 

एक्सीडेंट से कुछ घंटे पहले की सेल्फी

मुंशी जयलाल का रास्ता पुरानी बस्ती स्थित बाढ़दार का चाैक स्थित राहुल का घर... रात के करीब 10 बज रहे हैं। बाहर के कमरे में चार माह की बच्ची तन्वी के रोने की आवाज पूरे घर को सिर पर उठाए है। मासूम को गोद में बिठाए मां निधि उसे चुप कराने की कोशिश कर रही है। इसी समय तो पापा राहुल घर के आंगन में कंधों पर तन्वी को झूलाते हुए थपकियां देते हुए सुलाते थे। अबोध तन्वी को नहीं पता कि अब पापा नहीं आएंगे। रींगस में जागिर माेड नदी पुलिया के पास गुरुवार सुबह हुए ट्रक हादसे में राहुल की मौत हो गई। चांदपोल स्थित घर के ही कमरे में पिता मोहन पंडित बदहवास बैठे हैं। रूंधे गले से कहते हैं, बाबा श्याम के दर्शन करने का कहकर गया था। बोल रहा था, गुरुवार को लौट आऊंगा, मगर मुझे क्या पता था कि वो न तो वहां बाबा के दर्शन कर पाएगा और न ही अपने बाबा से मिल पाएगा। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER