राजस्थान / जैसलमेर में टायर फटने से बारात की कार पलटी, तीन युवकों की मौत, दूल्हा-दुल्हन घायल

Zoom News : Jul 01, 2020, 09:16 PM

जैसलमेर जिले में बुधवार को चुंधी गांव से शादी के बाद दुल्हन को लेकर लौट रही कार बोआ गांव के समीप टायर फटने से पलटी खा गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दूल्हा-दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जोधपुर रैफर किया गया है।


बोआ गांव निवासी ओमप्रकाश की बारात चुंधी गांव गई थी। वहां सुशीला के साथ शादी संपन्न होने पर दूल्हा-दुल्हन पर तीन अन्य एक कार से वापस अपने गांव बोआ लौट रहे थे। आज शाम बोआ से आठ किलोमीटर पहले कार का अगला टायर फट गया। तेज रफ्तार के कारण कार बेकाबू हो गई और कई पलटी खा गई। दूल्हा-दुल्हन सहित उसमें सवार पांच जने अंदर फंस गए।


बारात के साथ लौट रहे अन्य वाहनों से उतरे लोगों ने बड़ी मुश्किल से अंदर फंसे पांचों को बाहर निकाला। तब तक चंपाराम व तोगाराम की मौत हो चुकी थी। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जैसलमेर में इलाज के दौरान गोविन्दराम की भी मौत हो गई। जैसलमेर में प्राथमिक उपचार के पश्चात दूल्हा ओमप्रकाश व दुल्हन सुशीला को इलाज के लिए जोधपुर लाया जा रहा है।



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER