खुशखबरी / देश में पिछले 24 घंटे में 50 हजार से भी कम आये कोरोना मरीज, एक्टिव केस हो गये है 7 लाख से....

Zoom News : Oct 27, 2020, 08:30 AM
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 79 लाख को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में, 45,149 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 480 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है। उसी दिन, 59,105 मरीज भी बरामद हुए हैं। देश में कोरोना संक्रमणों की कुल संख्या 7909959 तक पहुंच गई है।

देश में कोरोना वायरस से उबरने वाले लोगों की संख्या 71 लाख 37 हजार से अधिक हो गई है। सक्रिय मामले भी घटकर 6 लाख 53 हजार रह गए हैं। इनमें से 119014 मरीजों की मौत हुई है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 90.23% तक पहुंच गया है। ICMR के अनुसार, कोरोना वायरस के कुल 10 करोड़ 34 लाख नमूनों का परीक्षण 25 अक्टूबर तक किया गया है, जिनमें से 9.39 लाख नमूनों का कल परीक्षण किया गया था।





SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER