जयपुर / पंचायतों की सीमाओं में परिवर्तन की ​अवधि में बढ़ोतरी, जोधपुर को सर्वाधिक समय

पंचायतीराज संस्थाओं की सीमाओं में परिवर्तन एवं पुनर्गठन के लिए जिला कलेक्टरों से प्रस्ताव मांगने की अवधि बढा कर 18 सितम्बर, 2019 कर दी गई हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव गौरव चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब कोटा, अजमेर, एवं भरतपुर सम्भाग के जिला कलेक्टर 16 सितम्बर को अपने क्षेत्र की पंचायतों के पुनर्गठन के लिए प्रस्ताव भेज सकेंगे।

जयपुर। पंचायतीराज संस्थाओं की सीमाओं में परिवर्तन एवं पुनर्गठन के लिए जिला कलेक्टरों से प्रस्ताव मांगने की अवधि बढा कर 18 सितम्बर, 2019 कर दी गई हैं। 
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव गौरव चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब कोटा, अजमेर, एवं भरतपुर सम्भाग के जिला कलेक्टर 16 सितम्बर को अपने क्षेत्र की पंचायतों के पुनर्गठन के लिए प्रस्ताव भेज सकेंगे। इसी प्रकार जयपुर एवं उदयपुर सम्भाग के लिए  17 सितम्बर एवं बीकानेर एवं जोधपुर सम्भाग के कलेक्टरों को 18 सितम्बर 2019 तक प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में पंचायतों के पुनर्गठन हेतु  जिलों से प्रस्ताव भिजवाने की तिथि 5 से 7 सितम्बर निर्धारित की गई थी।