स्पोर्ट्स / इंडिया VS वेस्टइंडीज: ऐसे अरुण जेटली को श्रद्धांजलि भेंट की टीम इंडिया ने, विराट ने याद किए खास पल

NDTV : Aug 25, 2019, 07:17 AM
एंटिगा: भारतीय क्रिकेट टीम ने बीसीसीआई (BCCI) से सालों तक जुड़े रहने वाले दिग्गज व दिवंगत नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) को अपने तरीके से श्रद्धांजलि देने का फैसला किया. इसके तहत मैच के तीसरे टीम टीम इंडिया के सभी सदस्य जेटली (Arun Jaitley) को श्रदांजलि देने के लिए हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. राजनीति के क्षेत्र के अलावा दिवंगत जेटली का क्रिकेट में भी बहुत ज्यादा योगदान रहा और उन्होंने अपने लिए क्रिकेटरों सरीखा ही सम्मान बटोरा. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अरुण जेटली को याद कर अपने ट्वीट अकाउंट से श्रद्धांजलि दी है. 

जेटली का दिल्ली क्रिकेट और राज्य के क्रिकेटरों के प्रति कैसा योगदान रहा, यह आप दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर सहित तमाम खिलाड़ियों द्वारा उनके लिए सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट व संदेशों से समझ सकते हैं. विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से उन पलों को याद किया, जब अरुण जेटली साल 2006 में विराट के पिता के निधन पर कोहली को सांत्वना देने उनके घर गए थे. जेटली बीसीसीआई से जुड़े होने के दौरान बोर्ड के उपाध्यक्ष पद तक पहुंचे. इसके अलावा  वह दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद पर सबसे ज्यादा रहने वाले शख्स रहे. जेटली 1999 से साल 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे. इसके अलावा वह आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के भी सदस्य थे. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि डीडीसीए से जुड़े रहने के दौरान जेटली ने अपने कार्यकाल में कई बदलाव किए. वह एक जुनूनी क्रिकेटप्रेमी रहे और उन्हें हमेशा सबसे सक्षम और सम्मानित क्रिकेट प्रशासक के रूप में याद किया जाएगा. 

लेकिन लोढ़ा कमेटी की नई सिफारिशें लागू होने के बाद जेटली को डीडीसीए और बीसीसीआई से अलग होना पड़ा था, जिसके तहत कोई नेता बोर्ड के पद पर नहीं रह सकता. बहरहाल, तीसरे दिन का खेल शुरू होने से कुछ घंटे पहले बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने बताया कि दिवंगत जेटली के प्रति सम्मान प्रकट करने और उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उद्देश्य से सटीम इंडिया के सभी खिलाड़ी विंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन बांह पर काली पट्टी पहनेंगे.


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER