भारत ने ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। गुरुवार (23 अक्टूबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए 'करो या मरो' के मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुइस मेथड से 53 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गया, जबकि न्यूजीलैंड की उम्मीदें खत्म हो गईं।
शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना (109 रन, 95 गेंद) और प्रतिका रावल (122 रन, 134 गेंद) के रिकॉर्डतोड़ शतकों की बदौलत एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। दोनों ने 212 रन की शानदार साझेदारी की। यह इस टूर्नामेंट में उनकी दूसरी 100+ रन की साझेदारी थी। वापसी कर रही जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी नाबाद 76 रन (55 गेंद) की विस्फोटक पारी खेलकर टीम इंडिया को 49 ओवर में 340 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
गेंदबाजों ने भी दिखाया दम
बारिश के कारण न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला और लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्रांति गौड ने सूजी बेट्स को सस्ते में आउट कर न्यूजीलैंड को शुरुआती झटका दिया। इसके बाद रेणुका सिंह ने जॉर्जिया प्लिमर और कप्तान सोफी डिवाइन (6) को बोल्ड कर कीवी टीम की कमर तोड़ दी। न्यूजीलैंड 44 ओवर में 8 विकेट खोकर 271 रन ही बना सकी और भारत ने 53 रनों से जीत दर्ज की। रेणुका और क्रांति ने 2-2 विकेट लिए, जबकि प्रतिका, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा को 1-1 विकेट मिला।
सेमीफाइनल में भारत की वापसी
इस जीत के साथ भारत ने अपनी लगातार तीन हार का सिलसिला तोड़ा और टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गया है। भारतीय टीम 2017 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है, जिससे खिलाड़ियों और प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है।