राजस्थान / जयपुर में आज इंटरनेट सेवा बंद, नागरिकता कानून विरोध में निकाला जाएगा पैदल मार्च

Zoom News : Dec 21, 2019, 09:17 PM
जयपुर | कही निकलने से पहले ध्यान रखें, आज नागरिकता कानून के विरोध में सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच पैदल मार्च निकाला जाएगा। और साथ ही सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक जयपुर में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। 

यातायात व्यवस्था- 

सुबह 9 बजे से एमडी रोड पर अजमेरी गेट से ट्रांसपोर्ट नगर , जेऐलएन मार्ग पर गाँधी सर्किल से अल्बर्ट हॉल और दिल्ली बाईपास पर चंदवाजी से ही यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।  

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ यूपी में जारी हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़ कर 11 हो गई है। पुलिस ने 160 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। कई जिलों में इंटरनेट बंद है और प्रशासन हिंसा को रोकने की कोशिशें कर रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बिजनौर में 2, संभल में 2, लखनऊ, कानपुर, फिरोजाबाद, मेरठ में एक-एक मौत हुई है। हर संवेदनशील ज़िले में सुरक्षा के इंतज़ाम बढ़ा दिए गए हैं।



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER