कोरोना वायरस / कोरोना वैक्सीन के डेवलपमेंट पर रहेगी निवेशकों की नजर, बाजार में रह सकती है तेजी

Vikrant Shekhawat : Dec 20, 2020, 06:29 PM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के वैक्सीन के जल्द ही भारत में आने और घरेलू अर्थव्यवस्था में आ रही तेजी के बल पर घरेलू शेयर बाजार में लगातार सातवें सप्ताह तेजी का रूख बना रहा है और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 47 हजारी होने को बेताव दिखा। अगले सप्ताह भी शेयर बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद जतायी जा रही है।

बाजार में सकारात्मकता का रुख
विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना के वैक्सीन का उपयोग शुरू होने से दुनियाभर के बाजारों में सकारात्मकता देखी जा रही है। घरेलू स्तर पर भी सरकार वैक्सीन की आपूर्ति के साथ ही लोगों को लगाने की व्यवस्था कर रही है। इसके अतिरिक्त घरेलू स्तर पर लगातार कोरोना के मामलों में कमी आ रही है जिससे भी बाजार को बल मिला है।

अगले सप्ताह बनी रह सकती है तेजी
उनका कहना है कि अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी बन रह सकती है क्योंकि अभी वैश्विक स्तर पर कहीं भी किसी तरह के उठापटक की संभावना नहीं दिख रही है। दुनिया भर की नजरें कोरोना वैक्सीन पर टिकी हुयी है। इसी के आधार पर बाजार का रूख भी तय हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह घरेलू बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशक लिवाली बने रहे हैं और आगे भी अभी इसके लिवाल बने रहने की संभावना है।

पिछले सप्ताह भी जारी रही तेजी
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगातार सतावें सप्ताह तेजी में रहा। समीक्षाधीन अवधि में सेंसेक्स 1.87 फीसदी यानी 861.68 अंकों की बढ़त के साथ 47 हजार अंक की ओर लपकते हुए 46960.69 अंक पर टिका। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 1.83 फीसदी यानी 246.70 अंकों की बढ़त के साथ 13670.55 अंक पर रहा। बीते सप्ताह दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.60 फीसदी यानी 179.86 अंकों की बढ़त के साथ 17801.18 अंक पर और स्मॉलकैप 1.23 फीसदी यानी 216.52 अंकों की तेजी के साथ 17769.10 अंक पर रहा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER