Apple Event 2022 / A15 प्रोसेसर के साथ iPhone SE 3 हुआ लॉन्च, iPhone 13 का ग्रीन कलर वेरियंट भी आया

Zoom News : Mar 09, 2022, 09:00 AM
Apple ने अपने साल 2022 के मेगा इवेंट में नए आईफोन iPhone SE 3 को लॉन्च कर दिया है। iPhone SE 3 को एपल ने Apple A15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ पेश किया है। आपको याद दिला दें कि इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 13 सीरीज में हुआ है। ऐसे में iPhone SE 3 में भी 5जी की कनेक्टिविटी मिलेगी। इस इवेंट में एपल ने iPhone 13 को नए ग्री कलर वेरियंट में और iPhone 13 Pro को एल्पाइन ग्रीन कलर वेरियंट में पेश किया है। 

iPhone SE 3 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें iOS 15 दिया गया है। इसके अलावा इसमें फोटो एडिटिंग टूल भी है। इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ पहले के मुकाबले लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। इस फोन में भी आईफोन 13 सीरीज कैमरे वाले फीचर्स जैसे Smart HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल, डीप फ्यूजन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

iPhone SE 3 में 4.7 इंच की डिस्प्ले है जिसके ऊपर टफेस्ट ग्लास का प्रोटेक्शन है। नए फोन के बैक पैनल पर उसी ग्लास का इस्तेमाल किया गया है जो कि iPhone 13 Pro और iPhone 13 में है। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। फोन के होम बटन में टच आईडी दी गई है। नए फोन के साथ 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर ƒ/1.8 है। इसके साथ वाइड एंगल भी है। इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

iPhone SE 3 को मिडनाइट ब्लैक, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 18 मार्च से होगी। iPhone SE 3 को 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 43,900 रुपये रखी गई है। वहीं 128 जीबी मॉडल की कीमत 47,800 रुपये और 256 जीबी की 58,300 रुपये है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER