IPL 2021 / पूरी तरह बदल जाएगी किंग्स इलेवन पंजाब, नाम और लोगो में होगा परिवर्तन, जानिए पूरी डिटेल्स

Zoom News : Feb 10, 2021, 09:25 PM
IPL 2021: 18 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है। उससे पहले बड़ी खबर आ रही है कि किंग्स इलेवन पंजाब मैनेंजमेंट टीम का नाम बदलने पर विचार कर रही है। एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इस टीम की सहमालकिन हैं। अभी तक यह टीम आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। 

मिनी ऑक्शन से पहले जिस टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया वह किंग्स इलेवन पंजाब थी। लेकिन नए सीजन में यह टीम नए नाम के साथ खेलती हुई नजर आ सकती है। साथ ही टीम का लोगो भी बदल जाएगा। स्पोर्ट्स किडा के अनुसार टीम मैनेंजमेंट नाम बदलने पर विचार कर रहा है। के एल राहुल की अगुवाई वाली टीम का पिछले सीजन कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था। ऐसे में कोई अनिल कुंबले और टीम मैनेंजमेंट कई महत्वपूर्ण बदलाव करने पर विचार कर रही। 

किंग्स इलेवन पंजाब: इस टीम के पास है सबसे बड़ा पर्स

रिटेन खिलाड़ी: 16, विदेशी खिलाड़ी: 4, उपलब्ध भारतीय स्लॉट: 9, उपलब्ध विदेशी स्लॉट: 4

खर्च किया पैसा: 42.30 करोड़ रुपए, उपलब्ध अमाउंट: 42.70 करोड़ रुपए

किंग्स इलेवन पंजाब ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन: अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, गौतम कृष्णप्पा, हार्डस विलजोएन, जगदीश सुचित, करुण नायर, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, मुजीब जादरान, मुरुगन अश्विन, निकोलस पूरन, सरफराज खान।

किंग्स इलेवन पंजाब ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज: अग्निवेश अयाची, एंड्रयू टाय, डेविड मिलर, मोएसिस हेनरिक्स, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, वरुण चक्रवर्ती।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER