IPL 2021 / RCB ने दिल्ली कैपिटल्स से इन दो खिलाड़ियों को किया ट्रेड, जानिए

Zoom News : Jan 22, 2021, 01:51 PM
IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल 2021 में जाने से पहले अपने दल में भारी बदलाव किया है। 14वें सीजन की नीलामी में उतरने से पहले आरसीबी प्रबंधन ने कुल 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। आरसीबी द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों में कुल पांच विदेशी भी शामिल हैं। इसके अलावा बैंगलोर की टीम ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली से दो खिलाड़ियों को ट्रेड किया है। 

बैंगलोर की टीम ने 28 वर्षीय ऑलराउंडर डैनिएल सैम्स और 30 वर्षीय ऑलराउंडर हर्षल पटेल को दिल्ली से खरीदा है। बता दें कि पटेल 2012-17 तक छह सीजन में बैंगलोर की तरफ से ही खेले थे लेकिन 2018 में दिल्ली की टीम ने उन्हें 20 लाख के उनके बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था। यहां उन्होंने सिर्फ पांच मुकाबले ही खेले जिसमें तीन विकेट लिए और 20 रन बनाए। 

वहीं बात करें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डैनिएल सैम्स की तो उन्हें दिल्ली ने पिछले सीजन में जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ा था। रॉय को दिल्ली ने 1.5 करोड़ की रकम में खरीदा था लेकिन इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था। सैम्स हालांकि सिर्फ तीन ही मुकाबले खेल पाए थे और बिना विकेट के रहे थे लेकिन मौजूदा बिग बैश लीग में वह जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग के इस सीजन में अब तक 191 की स्ट्राइक रेट से 199 रन बना चुके हैं और नौ मैचों में 10 विकेट भी अपने नाम किए हैं। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER