IND vs ENG / क्या ये युवी है या बुमराह? सचिन को आई 2007 टी20 वर्ल्ड कप की याद

Zoom News : Jul 02, 2022, 05:46 PM
IND vs ENG | भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में जारी 5वें रिश्ड्यूल मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया। बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बटोरे और यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर है। भारतीय कप्तान की इस तूफानी पारी को देखने के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को युवराज सिंह के 6 छक्कों की याद आ गई। युवी ने 2007 में ब्रॉड के खिलाफ ही टी20 वर्ल्ड कप में 6 छक्के लगाए थे। जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 31 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत ने पहली इनिंग में 416 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया।

बुमराह की तूफानी पारी देकने के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया 'क्या ये युवी है या बुमराह!? 2007 की याद दिला दी ..'

बात मुकाबले की करें तो टीम इंडिया ने पहले दिन 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे। दूसरे दिन जडेजा ने शतक ठोक टीम को 400 के पार पहुंचाने में अहम रोल अदा किया। भारत ने दूसरे दिन कुल 78 रन जोड़े। भारत के लिए इससे पहले पंत ने 146 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टेस्ट करियर का 5वां शतक ठोका था। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER