राजस्थान: अनलॉक-1 का 8वां दिन / 173 नए केस सामने आए, 6 लोगों की मौत; प्रदेश में स्कूल खुलने तक फीस नहीं मांग सकेंगे निजी स्कूल

Zoom News : Jul 08, 2020, 06:20 PM

राजस्थान में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 173 नए केस सामने आए। इनमें अलवर में 81, जयपुर में 34, कोटा में 12, भीलवाड़ा में 11, राजसमंद में 10, नागौर और बीकानेर में 8-8, चूरू में 3, अजमेर और उदयपुर में 2-2, डूंगरपुर और झालावाड़ में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 21577 पहुंच गया। वहीं, 6 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2, बीकानेर, दौसा, जोधपुर और सवाई माधोपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 478 पहुंच गया।


प्रदेश में स्कूल खुलने तक फीस नहीं मांग सकेंगे निजी स्कूल
राज्य सरकार ने कोरोनाकाल के बीच निजी स्कूल में फीस जमा कराने के मामले में अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा कि 30 जून तक स्कूल फीस स्थगित करने के आदेश को अब बढ़ा दिया गया है। अब स्कूल खुलने तक फीस जमां नहीं करानी होगी। 


जयपुर: शादी में गया था, 6 दिन बाद पॉजिटिव आया
जयपुर जिले के शाहपुरा के राजपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति 27 जून को गांव में ही शादी के कार्यक्रम में शामिल हुआ था। इसके बाद 29 जून को शादी में भी शामिल हुआ। शनिवार को तबियत खराब हुई तो अस्पताल गया। जहां कोरोना जांच पॉजिटिव आई। जिसके बाद होटल कर्मचारियों और शादी में शामिल हुए लोगों की जांच की जा रही है। साथ ही 27 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। 


भरतपुर में काढ़े और अश्वगंधा चूर्ण से 58 फीसदी पॉजिटिव 7 दिन में संक्रमण मुक्त
भरतपुर में आयुर्वेद के काढ़े के परिणाम काफी उत्साहजनक आए हैं। विभाग का दावा है कि 58 फीसदी रोगी 7 दिन में काढ़ा पीने से निगेटिव हो गए। इस संबंध में आयुर्वेद विभाग ने सर्वे रिपोर्ट बनाई है। जिसमें कहा गया है कि 5 से 30 जून तक234 कोरोना पॉजिटिव को आयुर्वेद काढ़ा और अश्वगंधा चूर्ण का सेवन करवाया। जिसमें 29 लोग 4 दिन में और 109 रोगी 7 दिन में निगेटिव हुए। इसके अलावा 94 रोगी 10 दिन में निगेटिव हुए।


जोधपुर के हर क्षेत्र में मिले संक्रमित
जुलाई का पहला सप्ताह जोधपुर में कोरोना के हिसाब से सबसे खतरनाक रहा है। अगर संक्रमितों की रफ्तार ऐसी ही रही तो इस माह 1800 से अधिक रोगी मिलने की संभावना है। जोधपुर के लगभग हर क्षेत्र में संक्रमित मिले।


राजस्थान: जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें हुईं

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3680 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 3260 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1852, पाली में 1303, उदयपुर में 797, धौलपुर में 791, कोटा में 765, नागौर में 800, डूंगरपुर में 479, अजमेर में 644, झालावाड़ में 379, सीकर में 658, चित्तौड़गढ़ में 211, सिरोही में 620, टोंक में 209, जालौर में 487, भीलवाड़ा में 283, राजसमंद में 331, झुंझुनूं में 415, चूरू में 341, बीकानेर में 638, जैसलमेर में 130 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 100, बाड़मेर में 514 मरीज मिले हैं।
  • इसके अलावा, अलवर में 878, दौसा में 184, बारां में 71, सवाई माधोपुर में 116, करौली में 113, हनुमानगढ़ में 110, प्रतापगढ़ में 139 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 64, बूंदी में 16 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 54 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 145 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 478 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 166 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 61, भरतपुर में 40, कोटा में 24, अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 14, धौलपुर में 11, पाली में 12, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, जालौर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER