- भारत,
- 10-Oct-2025 10:29 AM IST
राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मां अपनी बेटी के आगे रोती और गिड़गिड़ाती हुई दिख रही है, लेकिन बेटी के मन में मां के प्रति जरा सा भी स्नेह नहीं झलक रहा। दरअसल, युवती अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपना घर छोड़कर चली गई और अब पुलिस प्रोटेक्शन के तहत प्रेमी के घर में ही रह रही है और मां लगातार बेटी से ऐसा न करने की गुहार लगा रही है, लेकिन बेटी उसकी बातों को अनसुना कर रही है।
कानून और सामाजिक प्रभाव
यह घटना देश के उन कानूनों पर सवाल उठाती है, जो कुछ मामलों में परिवार के सदस्यों को डर और खौफ के साए में जीने के लिए मजबूर कर रहे हैं। माता-पिता के मन में अपनी बेटियों को लेकर यह चिंता स्वाभाविक है कि कहीं वे किसी ऐसे युवक के प्रेम के चंगुल में न फंस जाएं जो उन्हें जीवन में कष्ट और पीड़ा दे सकता है और ऐसे मामलों में माता-पिता और बेटी के बीच संवेदनाओं और समर्पण का ह्रास हो रहा है।‘मैं लिव इन में रहूंगी’… पुलिस कस्टडी में बोली लड़की, रोते रहे माता-पिता; बॉयफ्रेंड के पास चली गई pic.twitter.com/PU5DRJlcOK
— Gajendra Rathore (@gajumehrasar) October 10, 2025
