राजस्थान में कोरोना के 18662 मामले / जोधपुर में सबसे ज्यादा 43 पॉजिटिव मिले, भरतपुर में 38 और बाड़मेर में 32 संक्रमित; 9 की मौत

Zoom News : Jul 02, 2020, 09:28 PM

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के 350 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 43, भरतपुर में 38, बाड़मेर में 32, जयपुर में 28, पाली और अलवर में 26-26, उदयपुर में 22, नागौर में 16, सिरोही में 15, बीकानेर में 14, हनुमानगढ़, धौलपुर और राजसमंद में 10-10, जालौर में 9, अजमेर में 8, भीलवाड़ा में 7, कोटा और करौली में 6-6,  डूंगरपुर में 5, जैसलमेर और दौसा में 3-3, बारां और झुंझुनू में 2-2, सीकर, चूरू, बूंदी, सवाई माधोपुर में 1-1 और दूसरे राज्य से आए 5 व्यक्ति संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18662 पहुंच गया। वहीं 9 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें भरतपुर में 3, बीकानेर और जोधपुर में 2-2, भीलवाड़ा और बाड़मेर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का आंकड़ा 430 पहुंच गया। 

3358 एक्टिव केस

राज्य में अब तक कुल 8 लाख 54 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 18662 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 14948 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 14630 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 3284 एक्टिव केस ही बचे हैं।

राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3390 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2909 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1671, पाली में 1146, उदयपुर में 735, धौलपुर में 701, कोटा में 682, नागौर में 657, डूंगरपुर में 448, अजमेर में 540, झालावाड़ में 375, सीकर में 567, चित्तौड़गढ़ में 211, सिरोही में 522, टोंक में 201, जालौर में 309, भीलवाड़ा में 263, राजसमंद में 267, झुंझुनूं में 372, चूरू में 328, बीकानेर में 361, जैसलमेर में 129 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, बाड़मेर में 390, मरीज मिले हैं। अलवर में 598, दौसा में 146, बारां में 67, सवाई माधोपुर में 106, करौली में 104, हनुमानगढ़ में 73, प्रतापगढ़ में 42 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 59, बूंदी में 15 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 51 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 127 लोग पॉजिटिव मिले।

अब तक 430 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 430 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 163 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 53, भरतपुर में 37, कोटा में 23, अजमेर में 18, बीकानेर में 15, नागौर में 12, पाली में 9, सवाई माधोपुर में 7, अलवर, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा में 6, सिरोही में 5, बाड़मेर, धौलपुर, करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, झुंझुनू, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 28 व्यक्ति की भी मौत हुई है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER