
- भारत,
- 23-Oct-2019 05:26 PM IST
- (, अपडेटेड 07-Nov-2019 12:40 PM IST)
बॉलीवुड डेस्क | बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अब बिजनेस वुमेन बन गई है. कैटरीना ने नायका (Nykaa) के साथ मिलकर अपना मेकअप ब्रांड Kay ब्यूटी लॉन्च किया है. कैटरीना इस ब्रांड पर पिछले दो साल से काम कर रही थी.ग्लैमर गर्ल ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने ब्यूटी लाइन शुरू करने का सपना देखा था. और आज उनका सपना पूरा हो गया है. कैटरीना ने कहा कि Kay ब्यूटी हाई ग्लैमर प्रदान करने के साथ देखभाल भी करता है. उन्होंने बताया कि इस ब्रांड के पीछे काफी लोगों की मेहनत है. कैटरीना बताती हैं कि Kay Beauty की रेंज काफी किफायती रखी गई है. Kay Beauty में कैटरीना ने मेकअप के करीब 64 आइटम्स लॉन्च किए हैं.बता दें कि एक्ट्रेस कैटरीना की नई फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ रणवीर सिंह और अजय देवगन भी हैं. इसमें अक्षय कुमार एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. सूर्यवंशी को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है.