Solar Eclipse 2022 / जानें देश में साल का आखिरी सूर्य ग्रहण का किस शहर में कब तक दिखेगा Live नजारा

Zoom News : Oct 25, 2022, 02:47 PM
Solar Eclipse 2022: साल का दूसरा और अंतिम सूर्यग्रहण आज मंगलवार को दुनिया के कई देशों में लग गया.दिवाली के एक दिन बाद आज कोलकाता समेत भारत के ज्यादातर हिस्सों में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखेगा. इस खगोलीय घटना को देश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में बेहतर ढंग से देखा जा सकेगा, लेकिन पूर्वोत्तर भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा क्योंकि इस क्षेत्र में यह खगोलीय घटना सूर्यास्त के बाद घटित होगी. भारत के अलावा यूरोप, उत्तरी अफ्रीका, मध्य एशिया और एशिया के अन्य क्षेत्रों में इसे देखा जा सकेगा.

आंशिक सूर्य ग्रहण की शुरुआत आइसलैंड के आसपास भारतीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजकर 20 मिनट पर होगी और शाम साढ़े चार बजे इसे पूर्ण रूप में रूस के आकाश में देखा जा सकेगा. इस सूर्य ग्रहण की समाप्ति शाम छह बजकर 32 मिनट पर अरब सागर के ऊपर होगी. अमावस्या के दिन सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी करीब-करीब एक सीधी रेखा में होंगे. 25 अक्टूबर को सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक समान पटल पर होंगे, जिससे चंद्रमा थोड़े समय के लिए आंशिक रूप से सूर्य को ढक लेगा. इससे चंद्रमा के छाया क्षेत्र में पड़ने वाले क्षेत्रों में आंशिक सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा.

यहां देख सकेंगे लाइव ग्रहण

देश-दुनिया में लगने वाले सूर्य ग्रहण को घर बैठे लाइव भी देखा जा सकेगा. इसे रॉयल ऑब्जर्वेटरी ग्रीनविच के यूट्यूब पेज और फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है. वहीं अगर देश के अलग-अलग शहरों में सूर्य ग्रहण दिखने की बात करें तो दिल्ली में इसे शाम 4.29 बजे से लेकर 6.09 बजे तक देखा जा सकेगा. लेकिन पांच बजकर 42 मिनट पर यह अपने सर्वोच्च स्तर पर होगा. इस दौरान चंद्रमा सूर्य के 24.5 फीसदी हिस्से को ढक लेगा.

इन शहरों में इस समय दिखेगा नजारा

कोलकाता में सूर्य ग्रहण को 4.51 बजे से लेकर शाम 5.04 बजे तक देखा जा सकेगा. राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यग्रहण शाम चार बजकर 26 मिनट पर दिखना शुरू होगा जो शाम छह बजकर नौ मिनट तक रहेगा, जबकि इसका सर्वोच्च स्तर साढ़े पांच बजे दिखेगा. मुंबई में सूर्य ग्रहण शाम चार बजकर 49 मिनट पर दिखना शुरू होगा जो शाम छह बजकर नौ मिनट तक रहेगा, जबकि इसका सर्वोच्च स्तर पांच बजकर 42 मिनट पर दिखेगा. दक्षिण और मध्य भारत में सूर्य ग्रहण शाम चार बजकर 49 मिनट से शाम पांच बजकर 42 मिनट तक रहेगा.

साल का अंतिम सूर्य ग्रहण

मंगलवार को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण होगा. इस साल सबसे पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगा था. अब 21 मई 2031 को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण भारत से देखा जा सकेगा. इसके बाद 20 मार्च, 2034 को पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जिसे भारत से पूरे तौर पर देखा जा सकेगा. वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल के आंचलिक विज्ञान केंद्र के रीजनल साइंस सेंटर में लोगों को सूर्य ग्रहण दिखाने के लिए खास तैयारियां की गई हैं. यहां पर 3 बड़े-बड़े टेलीस्कोप लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से आम लोगों को सूर्य ग्रहण दिखाया जा सकेगा. इसके अलावा टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक पैनल भी तैयार किया गया है, जहां लोग अपनी भ्रांतियां दूर कर सकते हैं. (इनपुट भाषा से भी)

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER