Vikrant Shekhawat : Jan 01, 2020, 06:14 PM
जयपुर: राजस्थान में इस महीने होने वाले पंचायत चुनावों का बिगुल बज चूका है। चुनाव जनवरी महीने की 17, 22, 29 तारीख को होने है। चुनाव में प्रत्याशी कौन होगा इसका पता चुनाव की तारीख से सात दिन पहले पता चलेगा। चुनावों से पहले लोग गांव के विकास को किस नजरिए से देखते है तथा वहां के क्या हाल है आइये जानते है।आइये जानते है जयपुर जिले की ताला ग्राम पंचायत के बारे में:-इस समय ताला गांव के सरपंच अन्नू खां है। जिन्होंने थोड़ा बहुत काम करवाया है। उनका कहना है की उन्होंने यहाँ की रोड को प्रशासन की मदद से ठीक करवाया है। दरगाह के आस पास की जमीन पर जिन लोगो का कब्ज़ा था। उन्हें वहां से हटाकर रोड बनवाया है। ताला में हजरत बुहानुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित है। दरगाह की हजारो बीघा जमीन पर चिकित्सालय खोले गए है। लेकिन गांव के हालात आज भी बद से बत्तर ही है। वहां के लोगो का कहना है कि यहाँ की पीएससी में कोई भी डॉक्टर नहीं है। लोगो का कहना है की हम चाहते है कि यहाँ की रोड अच्छी बने। पानी की सुविधा भी ठीक नहीं है। बीमार होने के बाद हमें इलाज के लिए दूर जाना पड़ता है। लोगो का कहना है की गांव में जो कार्य होने चाहिए थे वो अभी भी कोषों दूर है। ताला ग्राम पंचायत में मारो की ढाणी, दंताला नाम से गांव आते है।