PM Modi News / जानिए कौन है कांग्रेस की वो MP जिनके भाषण से गुस्सा गए PM, लेकिन किया माफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे की टिप्पणी पर नाराजगी जताई, लेकिन उन्हें युवा बताकर माफ भी किया। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के नेता लिखकर देते हैं और अपने सांसदों से देशविरोधी बातें बुलवाते हैं।

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस की युवा सांसद प्रणीति शिंदे के बयान को आधार बनाकर पार्टी आलाकमान को निशाने पर लिया। हालांकि, पीएम मोदी ने प्रणीति को उनकी युवावस्था और अनुभवहीनता के चलते क्षमा करने की बात कही, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के आका में हिम्मत नहीं है, इसलिए वे अपनी बात युवा सांसदों से बुलवाते हैं।"

प्रणीति शिंदे की टिप्पणी से क्यों भड़के पीएम?

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने केंद्र सरकार की सैन्य कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर कुछ और नहीं, बल्कि मीडिया में सरकार का एक ‘तमाशा’ था। कोई हमें यह नहीं बता रहा कि इस ऑपरेशन में क्या हासिल हुआ। कितने आतंकवादी पकड़े गए? हमने कितने लड़ाकू विमान खो दिए? कौन ज़िम्मेदार है और किसकी गलती है, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए।"

प्रणीति के इस बयान पर पीएम मोदी ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के एक नए सदस्य को क्षमा करनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस के आका जो उनको लिखकर देते हैं और उनसे बोलवाते हैं, उनमें हिम्मत नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहना पहलगाम हमले पर तेजाब छिड़कने जैसा पाप है। असहमति हो सकती है, लेकिन ऐसी भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस के नेता करवाते हैं।"

कौन हैं प्रणीति शिंदे?

प्रणीति शिंदे महाराष्ट्र के सोलापुर से लोकसभा सांसद हैं और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं। 9 दिसंबर, 1980 को जन्मीं प्रणीति ने मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल और सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई पूरी की। उनके पास कानून की डिग्री भी है। 2024 में उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इससे पहले वह सोलापुर सेंट्रल से विधायक और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष रह चुकी हैं।

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस की कूटनीतिक नाकामी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने 26/11 मुंबई हमले का जिक्र करते हुए कहा, "कांग्रेस के लोग हमें डिप्लोमेसी का पाठ पढ़ा रहे हैं, लेकिन मैं उनकी डिप्लोमेसी याद दिलाना चाहता हूं। 2008 के मुंबई हमले के बाद भी कांग्रेस का पाकिस्तान से प्रेम नहीं रुका। हमले के कुछ हफ्तों बाद ही विदेशी दबाव में आकर कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान से बातचीत शुरू कर दी थी।"

उन्होंने आगे कहा, "तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने एक भी पाकिस्तानी राजनयिक को भारत से बाहर निकालने की हिम्मत नहीं दिखाई, एक वीजा तक रद्द नहीं किया। अगर हमारी सरकार आतंकवाद पर नकेल कस सकती है, तो कांग्रेस की सरकारों की ऐसी क्या मजबूरी थी कि आतंकवाद को फलने-फूलने दिया? इसका कारण उनकी तुष्टीकरण की नीति और वोट बैंक की राजनीति है।"