मनी / LIC पॉलिसी: 150 रुपये खर्च कर पाएं 19 लाख, जरुरत पड़ने पर कभी भी पैसे मिलेंगे वापस

Zoom News : Jul 07, 2020, 07:43 AM

LIC देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी है. सरकार के द्वारा संचालित इस कंपनी की पॉलिसी में निवेश पर ग्राहकों को कई फायदे दिए जाते हैं. बढ़ती महंगाई के इस दौर में हम सभी के लिए यह जरूरी है कि अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई का कुछ हिस्सा कैसे भी करके हम बचत कर किसी पॉलिसी में निवेश में करें  हर कि‍सी का सपना होता है कि उनके बच्‍चों का भवि‍ष्‍य अच्‍छा हो भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की भी ऐसी ही एक स्कीम है, जो बच्‍चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. हम बात कर रहे हैं एलआईसी की 'न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान' (LIC NEW CHILDREN'S MONEY BACK PLAN) की 


आइए जानते हैं इस पॉलिसी की खास बातें...


इस पॉलिसी की खास बातें

(1) इस बीमा को लेने की न्यूनतम आयु 0 वर्ष है

(2) बीमा लेने की अधिकतम आयु 12 वर्ष

(3) न्यूनतम बीमा राशि 1,00,00 रुपए

(4) अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं

(5) प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर- ऑप्शन उपलब्ध


ये भी देखे  - एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस: भारत में सर्वश्रेष्ठ जीवन बीमा पॉलिसी और योजनाएं



मनी बैक इंस्टॉलमेंट- पॉलिसीधारक को 18, 20 और 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर सम एश्योर्ड का 20 फीसदी रकम मिलेगा.


मैच्युरिटी बेनिफिट- पॉलिसी मैच्योरिटी के समय (बीमाधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु नहीं होने पर) पॉलिसीधारक को बीमा राशि का बचा हुआ 40 फीसदी बोनस के साथ मिलेगा.



डेथ बेनिफिट- पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाता है. डेथ बेनिफिट कुल प्रीमियम पेमेंट का 105 फीसदी से कम नहीं होगा.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER