पंचायतीराज चुनाव 2020 / दूसरे चरण की 1028 ग्राम पंचायतों के लिए पर्यवेक्षकों की सूची जारी

Vikrant Shekhawat : Sep 28, 2020, 07:59 AM
जयपुर: पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण की 1028 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 20 जिलों के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है। आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्री श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पर्यवेक्षकों में भारतीय प्रशासनिक सेवा व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।

राजपुरोहित ने बताया कि ये पर्यवेक्षक ग्रामीण सरकार के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और रिटनिर्ंग अधिकारी के बीच में कड़ी का काम करेंगे और जिलों से जुड़ी सूचना राज्य चुनाव आयोग को भेजेंगे।

गौरतलब है कि दूसरे चरण की 1028 ग्राम पंचायतों पर 3 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। 4 अक्टूबर को उपसरपंच का चुनाव होगा।

गौरतलब है कि इन पंचायतों में कुल 34 लाख 6 हजार 979 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 17 लाख 77 हजार 974 पुरुष, 16 लाख 28 हजार 89 महिलाएं और 16 अन्य मतदाता शामिल हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER