Stock Market / पांच राज्यों के चुनाव परिणामों पर बाजार की नजर, सेंसेक्स 1200 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

Zoom News : Mar 10, 2022, 11:59 AM
गुरुवार को देश के पांच राज्यों में चुनाव परिणामों की प्रक्रिया के बीच सेंसेक्स भी गुलजार नलर आया और दोनों इंडेक्स जबरदस्त तेजी के साथ हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1200 अंक उछलकर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने भी 300 अंकों की उछाल के साथ कारोबार शुरू किया।

बुधवार को 1223 अंक चढ़ा था सेंसेक्स

गौरतलब है कि बीते कारोबार दिन बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1223 अंक की तेजी लेते हुए 54,647 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 332 अंकों की उछाल भरकर 16,325 के स्तर पर बंद हुआ था। आज ऑटो, बैंक, रियल्टी, पीएसयू बैंक इंडेक्स के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स 2 से 3 फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आई है।

सेंसेक्स के सभी शेयर बढ़त में

सेंसेक्स के सभी 30 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। इस बीच सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग शेयरों में देखने को मिल रही है। 30 शेयरों में से बढ़ने वाले प्रमुख एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक प्रमुख है और इन सभी में चार फीसदी का उछाल आया है।  इसके अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, मारुति और एचडीएफसी के शेयरों में 3-3 फीसदी की तेजी आई है। इसके विपरीत अल्ट्राटेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, कोटक बैंक भी 3 फीसदी तक की बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। 

कच्चे तेल में गिरावट का भी असर

एक ओर देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए चुनावों के परिणाम आज आने वाले हैं और इसका प्रभाव घरेलू बाजार पर दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट का असर भी निवेशकों की धारणाओं पर पड़ा है। कीमतों पर नियंत्रण के लिये यूएई के तेल उत्पादन बढ़ाने के पक्ष में होने की खबरों के बीच तेल की कीमतों में 17 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है और ब्रेंट क्रूड 113 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे आ गया है। बता दें कि इसी हफ्ते ब्रेंट क्रूड 2008 के बाद अपने 14 सालों के शिखर पर 139 डॉलर प्रति बैरल के स्तर के करीब पहुंच गया था।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER