IPL 2023 / टीम इंडिया से बाहर हुए ये 2 प्लेयर्स IPL में होंगे मालामाल, करोड़ों में लगेगी बोली

Zoom News : Dec 13, 2022, 07:20 PM
IPL 2023 Players Auction Final List: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए बीसीसीआई ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं. 23 दिसंबर को कोच्चि में कुल 405 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. इस ऑक्शन में 273 भारतीय खिलाड़ी और 132 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. खास बात ये है कि इस 405 खिलाड़ियों की लिस्ट में सिर्फ 2 ही भारतीय ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. ये दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 

1 करोड़ की बेस प्राइस में सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ी 

आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजियों के पास कुल 87 स्लॉट ही बाकी हैं, यानी सभी 10 टीमों को मिलाकर 87 खिलाड़ियों खरीदने हैं. इस बार सबसे सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में कुल 19 खिलाड़ी हैं, ये सभी विदेशी हैं. इसके बाद 1.5 करोड़ की बेस प्राइस में 11 खिलाड़ी शामिल हैं और 1 करोड़ के बेस प्राइस में 20 खिलाड़ियों के नाम हैं. इन 20 में से भारत के 2 खिलाड़ी ही शामिल किए गए हैं. इसका मतलब ये है कि इन दोनों में से जिस खिलाड़ी पर भी बोली लगेगी उसका करोड़पति बनना पक्का है. ये दो खिलाड़ी मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल हैं. 

पिछले सीजन में बतौर कप्तान मिली थी जगह 

आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को कप्तानी से हटाया है. नकी कप्तानी में टीम ज्यादा सफल नहीं रही, इसलिए उनकी जगह अगले सीजन में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कप्तानी करते नजर आएंगे. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने भारत के लिए अभी तक कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं. मयंक के नाम इन मैचों में 41.33 की औसत से 1488 रन दर्ज हैं. लेकिन मयंक को इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार टीम में जगह मिली थी. वहीं, साल 2020 से ही वह वनडे टीम का हिस्सा भी नहीं बन सके हैं. 

साल 2021 में खेला भारत के लिए आखिरी मैच 

मनीष पांडे (Manish Pandey) पिछले आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा था, लेकिन खराब खेल के चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है. मनीष पांडे ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 39 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने की 44.31 औसत और 126.15  की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था. 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER