- भारत,
- 16-May-2022 07:15 PM IST
IPL 15 का 64वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने 12 मैच खेलकर 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं।DC का नेट रनरेट +0.210 है, तो वहीं PBKS का नेट रनरेट +0.023 है। जो टीम आज का मुकाबला बड़े अंतर से जीतने में सफल रहेगी, उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी।दिल्ली के लिए कुलदीप यादव बदल सकते हैं गेमदिल्ली ने आखिरी मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। ऐसे में खिलाड़ियों में उत्साह अपने चरम पर होगा। हालांकि, परेशानी ओपनिंग जोड़ी को लेकर लगातार बनी हुई है। अगर पृथ्वी शॉ वापसी करते हैं, तो टीम के लिए लाभकारी होगा।
