MHA Guidelines / सिनेमाघर और स्विमिंग पूल ज्यादा क्षमता के साथ खुलेंगे, गृह मंत्रालय के नए दिशा-निर्देश जारी

Zoom News : Jan 27, 2021, 08:07 PM
MHA Guidelines: कोरोना वायरस के नए मामलों में प्रितिदिन कमी आ रही है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विभिन्न गतिविधियों को बहाल करने के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक, अब सिनेमा हॉल ज्यादा क्षमता के साथ खुल सकते हैं। स्वीमिंग पूल को सभी के लिए खोलने की अनुमति दे दी गई है।

सरकार की तरफ से आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 12,689 नए मामले सामने आए। इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,89,527 हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 137 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,724 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,76,498 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आज शाम छह बजे तक 23,28,779 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है। आज देश भर में 2,99,299 लोगों को टीका दिया गया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER