मोबाइल-टेक / अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ Mi Mix 4 फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Zoom News : Aug 12, 2021, 11:39 AM
Mi Mix 4 स्मार्टफोन को चीन में स्पेशल इवेंट के दौरान Xiaomi के पहले कमर्शियल फोन के रूप में पेश कर दिया गया है, जो कि अंडर-डिस्प्ले कैमरा से लैस है। नया मी मिक्स फोन नई कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ आया है, जो कि फ्रंट-फेसिंग कैमरा को डिस्प्ले में छिपा देती है। शाओमी ने इस टेक्नोलॉजी को ‘Camera Under Panel (CUP) नाम दिया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ स्टीरियो स्पीकर भी मौजूद है। मी मिक्स 4 के साथ शाओमी ने Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro को अपने नए टैबलेट्स के रूप में पेश किया है। इनके साथ Xiaomi Sound smart speaker और Mi TV Master 77-inch व Mi TV 6 OLED स्मार्ट टीवी को पेश किया है।
 
Mi Mix 4, Mi Pad 5, Mi Pad 5 Pro price
Mi Mix 4 की कीमत CNY 4,999 (लगभग 57,400 रुपये) तय की गई है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 5,299 (लगभग 60,800 रुपये) है और इसका एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प है, जिसकी कीमत CNY 5,799 (लगभग 66,600 रुपये) है। फोन के टॉप मॉडल की बात करें, तो इसके 12 जीबी + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,299 (लगभग 72,300 रुपये) है। मी मिक्स 4 फोन सिरेमिक ब्लैक, सिरेमिक व्हाइट और बिल्कुल नए सिरेमिक ग्रे कलर ऑप्शन में आता है और यह चीन में खरीद के लिए 16 अगस्त से उपलब्ध होंगे।

Mi Pad 5 कीमत CNY 1999 (लगभग 22,900 रुपये) तय की गई है, जो कि डिवाइस के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 6 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 2,299 (लगभग 28,400 रुपये) है। वहीं, दूसरी ओर Mi Pad 5 Pro की कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,700 रुपये) तय की गई है, जो कि डिवाइस के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 3,499 (लगभग 40,100 रुपये) है।

मी पैड 5 और मी पैड 5 प्रो दोनों ही मॉडल्स खरीद के लिए चीन में 16 अगस्त से उपलब्ध होंगे।

मी पैड 5 सीरीज़ के साथ Xiaomi ने डबल-साइडिड प्रोटेक्टिव केस के साथ कीबोर्ड भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत CNY 399 (4,600 रुपये) और एक स्टालस की कीमत CNY 349 (​​4,000 रुपये) है। दोनों ही एक्सेसरीज़ को खासतौर पर नए टैबलेट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है।

शाओमी ने Xiaomi Sound smart speaker को भी पेश किया है, जिसकी कीमत CNY 499 (लगभग 5,700 रुपये) है। कंपनी ने Mi TV Master 77-inch की कीमत CNY 19,999 (लगभग 2,29,700 रुपये), Mi TV 6 OLED 55-inch की कीमत CNY 4,999 (लगभग 57,400 रुपये) और Mi TV 6 OLED 65-inch की कीमत CNY 6,999 (80,400 रुपये) तय की है।

शाओमी साउंडबार के साथ-साथ मी टीवी मास्टर 77 इंच और मी टीवी 6 ओलेड मॉडल की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है, जिसकी सेल 16 अगस्त से शुरू होगी।

शाओमी ने फिलहाल इन प्रोडक्ट्स की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।
 
Mi Mix 4 specifications
Mi Mix 4 फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) 10बिट ट्रूकलर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। कर्व्ड डिस्प्ले में HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट मौजूद है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस प्रोटेक्शन से लैस है। मी मिक्स 4 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का HMX प्राइमरी सेंसर f/1.95 लेंस के साथ स्थित है, जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन के साथ आता है। कैमरा में 13 मेगापिक्सल पेरिस्कोप आकार टेलीफोटो लेंस 50x ज़ूम के साथ मौजूद है। सेटअप का तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है।

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए मी मिक्स 4 में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

मी मिक्स 4 में 512 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पो में फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में इन-डिल्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

शाओमी ने फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ 120 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का 8.02mm मोटा और 225 ग्राम भारी है।
 
Mi Pad 5 specifications
Mi Pad 5 एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI पर काम करता है। इसमें 11 इंच 2.5k ट्रूटोन डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ डॉल्बी विज़न और एचडीआर10 सपोर्ट मौजूद है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मौजूद है। टैबलेट में चार स्पीकर और डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट मौजूद है।

मी पैड 5 में फोटो और वीडियो के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

मी पैड 5 में 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। मी पैड 5 की बैटरी 8,720 एमएएच की है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
 
Mi Pad 5 Pro specifications
Mi Pad 5 Pro भी बेस वेरिएंट की तरह एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI पर काम करता है। इसमें 11 इंच 2.5k ट्रूटोन डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ डॉल्बी विज़न और एचडीआर10 को सपोर्ट करता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद है।
मी पैड 5 प्रो के 5जी वर्ज़न में फोटो और वीडियो के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि वाई-फाई वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 5जी और वाई-फाई वर्ज़न में 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्रंट में दिया गया है।

मी पैड 5 प्रो में 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। मी पैड 5 प्रो की बैटरी 8,600 एमएएच की है, जिसके साथ 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
 
Xiaomi Sound specifications
Xiaomi साउंड को Harman AudioEFX साउंड के साथ डिज़ाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य 360-डिग्री ओमनिडायरेक्शनल ऑडियो देना है। स्पीकर UWB सपोर्ट के साथ आता है और इसमें ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी है।
 
Mi TV Master 77-inch specifications
Mi TV Master 77-inch में 10 बिट 120 हर्ट्ज़ ओलेड वी21 डिस्प्ले दिया गया है, जिसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1500000:1 और अधिकतम ब्राइटनेस 1,000 है। यह टीवी 70 वॉट स्पीकर के साथ आता है, जो कि Harman Kardon के साथ ट्यून है। कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें, तो इसमें UWB, NFC, और Wi-Fi 6 शामिल हैं। टीवी में हाई-क्वालिटी फीड डिलीवर करने के लिए HDMI 2.1 + VRR मौजूद है। इसके अलावा, Mi TV Master 77-inch मॉडल   Xbox gamers को सपोर्ट करता है।
 
Mi TV 6 OLED specifications
Mi TV 6 OLED में 55 इंच और 65 इंच साइज़ मौजूद है और इसमें ओलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1000000:1 और अधिकतम ब्राइटनेस 800 है। टीवी में डॉल्बी विज़न, एचडीआर 10 प्लस और IMAX एन्हैंस्ड टेक्नोलॉजी दी गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER