इंडिया / पार्टी को कोई भी पर्दे के पीछे रहकर नहीं चलाता, दिसंबर तक मिल जाएगा नया अध्यक्ष: अमित शाह

News18 : Oct 15, 2019, 07:52 AM
नई दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को कहा कि बीजेपी (BJP) के संगठनात्मक चुनाव इस साल के अंत तक खत्म होने पर पार्टी के अध्‍यक्ष पद पर निर्णय लिया जाएगा. शाह ने कहा कि नए अध्यक्ष द्वारा पार्टी का प्रभार दिसंबर तक संभाल लिए जाने की उम्मीद है.

'कोई भी पर्दे के पीछे से नहीं चलाता पार्टी'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में किसकी चलती है, इस सवाल पर अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को कोई भी पर्दे के पीछे रहकर नहीं चलाता है, पार्टी का अपना संविधान है और उसी के अनुसार हमारी पार्टी चलती है. पार्टी को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाना गलत बात है. उन्होंने कहा, 'मैं सुपर पॉवर नहीं, दिसंबर तक नया अध्यक्ष मिल जाएगा.'

नया अध्यक्ष पार्टी की जिम्मेदारी और प्रभार दिसंबर तक संभाल लेगा

बीजेपी के आम तौर पर ‘एक व्यक्ति एक पद’ का नियम मानने के चलते यह उम्मीद थी कि शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पार्टी के नए मुखिया के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे. शाह ने मामले में अपनी पहली टिप्पणी में कहा, ‘चुनाव (संगठनात्मक) चल रहे हैं. दिसंबर तक कोई नया अध्यक्ष पार्टी की जिम्मेदारी और प्रभार संभाल लेगा.’

'देश के लिए काम कर रहा हूं'

गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष दोनों में से काम की तुलना के सवाल पर अमित शाह ने कहा, 'गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष ये दोनों काम मेरे लिए बराबर है. यहां भी मैं देश के लिए काम कर रहा हूं और बीजेपी अध्यक्ष के रूप में भी देश के लिए ही काम कर रहा हूं क्योंकि बीजेपी के काम और देश के विकास में कोई अंतर नहीं है.'

फिर से राज्य सरकार के मुखिया होंगे फड़णवीस

बीजेपी की सहयोगी शिवसेना के इन दावों के बीच कि पार्टी चुनावी राज्य महाराष्ट्र में अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करेगी, शाह ने कहा कि गठबंधन देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है और वह फिर से राज्य सरकार के मुखिया होंगे. बता दें, महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER