IPL 2023 / पांड्या हुए रिंकू सिंह के दीवाने, उनको बताया खास खिलाड़ी

Zoom News : May 21, 2023, 09:08 AM
IPL 2023: आईपीएल 2023 का 68वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर को एक रन से हरा दिया। अंतिम गेंद चले इस मुकाबले में केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह एक बार फिर हीरो बनने से चूक गए। हालांकि उनकी पारी को लेकर हर कोई बात कर रहा है। यहां तक की लखनऊ के कप्तान भी उनकी पारी देख खुद को रोक नहीं सके और उन्हें लेकर कई बड़ी बाते कह दी। इस मैच में मिली जीत के बाद क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

रिंकू को लेकर कही ये बात

कृणाल पंड्या ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि उनकी टीम में किसी भी परिस्थिति से जीत दर्ज करने का आत्मविश्वास उन्होंने कहा कि ‘‘इस जीत से बहुत खुश हूं। हमने कभी हार नहीं मानी थी। एक समय वे एक विकेट पर 61 रन के साथ अच्छी स्थिति में थे लेकिन हमें पता था कि दो-तीन कड़े ओवरों से मैच का रूख बदल सकता है। इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी।’’ 

रिंकू सिंह की आक्रामक पारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस साल के आईपीएल में रिंकू खास खिलाड़ी रहे है। आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते है। वह बहुत खास बल्लेबाज है। हम आखिरी ओवरों में एक बार में एक गेंद की बारे में सोच रहे थे।’’ लखनऊ की टीम ने अपना पिछला मुकाबला भी अंतिम ओवर में ही जीता था। जहां मोहसिन खान ने उनकी टीम के लिए वो ओवर डाल और उन्हें एक यादगार जीत दिलाई, लेकिन क्रुणाल ने इस बार यश ठाकुर पर भरोसा किया और आखिरी ओवर में उन्हें गेंद थमा दिया। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘‘मोहसिन पिछले मैच में बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी। मैंने अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनी और मोहसिन की जगह यश को गेंद थी। यश ने अपने शुरुआती दो ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की थी।’’

कैसा रहा मैच का हाल

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले की बात करे तो इस मैच में केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन बनाए। इस दौरान निकोलस पूरन ने 30 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। जवाब में केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी और लखनऊ ने यह मुकाबला जीत लिया। केकेआर की ओर से एक बार फिर से रिंकू सिंह ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को मैच नहीं जीता सके। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER