Maharashtra / दक्षिण मुंबई में 5 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा, अब तक 40 लोगों को बचाया गया

Zoom News : Jun 25, 2021, 10:48 AM
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई में एक भयानक हादसा (Building Collapsed In Mumbai) हो गया है। यहां एक बिल्डिंग का हिस्सा अचानक धराशाई हो गया है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) किया जा रहा है। अभी तक करीब 40 लोगों को बचाया जा चुका है। हालांकि अब तक किसी के मारे जाने की सूचना नहीं मिली है।

घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

बता दें कि राहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अभी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मलबे में कितने लोग दबे हुए हैं।

मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बिल्डिंग किस कारण से गिरी है, इसकी भी जांच की जाएगी।

14 दिन के अंदर मुंबई में फिर हुआ हादसा

गौरतलब है कि इससे पहले 11 जून को भी मुंबई के मलाड में एक बिल्डिंग गिर गई थी। इस हादसे में 12 लोगों की जान चली गई थी। मृतकों में 8 नाबालिग भी शामिल थे। जबकि 18 लोगों को घटनास्थल से रेस्क्यू किया गया था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER