राजनीतिक / राजस्थान में सियासी नूराकुश्ती से महाराष्ट्र सरकार अलर्ट, सीएम उद्धव से मिले पवार

AajTak : Jul 14, 2020, 08:23 AM
राजस्थान में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच महाराष्ट्र में चल रही गठबंधन की सरकार भी अलर्ट हो गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। बताया जा रहा कि दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को लेकर चर्चा हुई है।

सीएम उद्धव और शरद पवार के बीच राजस्थान के घटनाक्रम के अलावा महाराष्ट्र में अहम ब्यूरोक्रेटिक नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई हैअसल में, शरद पवार ने सीएम उद्धव ठाकरे से 6 जुलाई को भी मुलाकात की थी। कहा जा रहा था कि एनसीपी और शिवसेना के बीच मुंबई में आईपीएस अधिकारियों के तबादले को लेकर कुछ तकरार है।

महाराष्ट्र में चूंकि गृह मंत्रालय एनसीपी के पास है, ऐसे में मुंबई में आला पुलिस अधिकारियों के तबादलों के सारे फैसले गृह मंत्री अनिल देशमुख ले रहे हैं। शिवसेना चाहती है कि किसी भी तरह के तबादले की जानकारी उनके पास होनी चाहिए।

बहरहाल, शरद पवार से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री बालासाहब थोराट ने भी सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। दिलचस्प बात ये है कि शिवासेना के मुखपत्र समाना के कार्यकारी संपादक संजय राउत से शरद पवार ने अपने इंटरव्यू में कह चुके हैं कि महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार में सहयोगी पार्टियों के बीच और अधिक बातचीत करते रहने की जरूरत है।

अभी राजस्थान में क्या चल रहा है

राजस्थान में डिप्टी सीएम सचिन पायलट को मनाने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस पार्टी ने सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मनमुटाव कम करने के लिए मंगलवार सुबह मीटिंग बुलाई है जिसमें पायलट भी आमंत्रित हैं। हालांकि सचिन पायलट ने मीटिंग में जाने से इनकार किया है। इससे पहले, दिन में अशोक गहलोत अपने आवास पर बुलाई बैठक में 100 से ज्यादा विधायकों को जुटाने में कामयाब रहे थे।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER