Maharashtra Politics / आधी रात को अमित शाह ने की हुई बैठक- महाराष्ट्र में सीटों पर तकरार खत्म!

Vikrant Shekhawat : Mar 06, 2024, 11:10 AM
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर बीजेपी और गठबंधन दलों में मतभेद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार रात मुंबई के सह्याद्रि गेस्ट हाउस पहुंचे. गृहमंत्री का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस ने स्वागत किया. इससे पहले सोमवार रात को गृहमंत्री अमित शाह मुंबई पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने संभाजीनगर, अकोला और जलगांव जिलों का दौरा किया. वहीं महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग विवाद पर अमित शाह ने सह्याद्रि गेस्ट हाउस में देर रात बैठक की.

महायुती में सीटों पर तकरार

बता दें अमित शाह आज भी बैठक करेंगे. उसके बाद उम्मीद की जा रही है कि युति यानी एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे का विवाद खत्म हो जाएगा. अब विषय ये है कि वो सीटें कौन-कौन और कितनी हैं, जिस पर तीनों दलों के बीच विवाद है, जिनको लेकर महायुती में सीटों पर तकरार है.

इन सीटों पर विवाद

  • दक्षिण मुंबई: शिवसेना कोटे की सीट पर बीजेपी लड़ना चाहती है.
  • उत्तर पश्चिम मुंबई: शिवसेना के एमपी गजानन कीर्तिकर की सीट पर बीजेपी लड़ना चाहती है.
  • रत्नागिरि- सिंधुदूर्ग: शिवसेना के कोटे की सीट बीजेपी लड़ना चाहती है
  • शिरुर: अजीत पवार और शिंदे शिवसेना का दावा.
  • मावळ: शिवसेना कोटे की सीट, यहां से अजीत पवार लड़ना चाहते हैं.
  • गढ़चिरौली: बीजेपी की सीट पर एनसीपी अजीत गुट लड़ना चाहता है.
  • नासिक: शिवसेना कोटे की सीट पर बीजेपी लड़ना चाहती है.
  • पालघर: शिवसेना कोटे की सीट पर बीजेपी लड़ना चाहती है.
  • ठाणे: शिवसेना कोटे की सीट पर बीजेपी लड़ना चाहती है.
  • संभाजीनगर: शिवसेना कोटे की सीट पर बीजेपी लड़ना चाहती है.
  • धाराशिव: शिवसेना कोटे की सीट पर बीजेपी लड़ना चाहती है.
  • परभणी: शिवसेना कोटे की सीट पर बीजेपी लड़ना चाहती है.
  • अमरावती: शिवसेना कोटे की सीट पर बीजेपी का भी दावा.
  • माढा: बीजेपी की सीट पर अजीत पवार लड़ना चाहते हैं.
  • सतारा: एनसीपी और बीजेपी दोनों का दावा, मौजूदा एमपी शरद पवार गुट के हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER