IPL 2022 / गुजरात की पंजाब पर हैरतअंगेज जीत, आखिर 2 गेंद पर चाहिए थे 12 रन, राहुल तेवतिया ने जमा दिए दो छक्के

IPL 2022 के 16वें मैच में ने गुजरात टाइटन्स (GT) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया है। GT के सामने 190 का टारगेट था, जिसे टीम आखिरी गेंद पर हासिल किया। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए।

IPL 2022 के 16वें मैच में ने गुजरात टाइटन्स (GT) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया है। GT के सामने 190 का टारगेट था, जिसे टीम आखिरी गेंद पर हासिल किया। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए।


इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स 9 विकेट खोकर 189 रन का स्कोर बनाया। लियाम लिविंगस्टोन (64) टॉप स्कोरर रहे। वहीं, शिखर धवन ने 35 रन बनाए। GT की ओर से राशिद खान ने 3 विकेट चटकाए।


17वें ओवर में पंजाब ने छोड़े दो मौके

17वें ओवर में पंजाब किंग्स विकेट के दो आसान मौके गंवाए। बॉलिंग राहुल चाहर कर रहे थे और ओवर की पहली ही गेंद पर बेयरस्टो ने शुभमन गिल को स्टंप आउट करने का चांस गंवा दिया। उस समय गिल 90 पर बैटिंग कर रहे थे। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर रबाडा ने स्क्वायर लेग पर हार्दिक का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया।


गिल और सुदर्शन की बढ़िया जोड़ी

दूसरे विकेट के लिए गिल और IPL डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन ने 101 रन जोड़े। इस जोड़ी ने गुजरात के लिए जीत का रास्ता बहुत आसान कर दिया। इस पार्टनरशिप को राहुल चाहर ने सुदर्शन को आउट कर तोड़ा। वह 30 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच एकस्ट्रा कवर पर मयंक ने पकड़ा।



गुजरात की दमदार शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात ने पहले 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 53 रन बनाए। टीम ने पावर प्ले में 9 चौके जड़े एकमात्र विकेट मैथ्यू वेड (6) के रूप में गिरा। पहले विकेट के लिए गिल और वेड ने 20 गेंदों पर 32 रन जोड़े।


राहुल चाहर ने बचाई लाज

पंजाब का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। टीम ने केवल 38 रन के अंदर 6 विकेट गंवा। पंजाब का चौथा विकेट 124 और 9वां 162 के स्कोर पर गिरा था। लेकिन राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह ने आखिरी विकेट के लिए मात्र 13 गेंदों पर नाबाद 27 रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। राहुल ने 14 गेंदों पर 22 और अर्शदीप ने 5 गेंदों पर 10 रन बनाए।


राशिद ने एक ओवर में लिए 2 विकेट

पंजाब की पारी के 16वें ओवर में राशिद खान ने 3 गेंदों के अंदर 2 विकेट चटकाए। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन (64) और पांचवीं गेंद पर शाहरुख खान (15) को आउट किया। लियाम का कैच डीप मिड विकेट पर डेविड मिलर और शाहरुख LBW आउट हुए। मैच में राशिद ने 3 विकेट लिए।


लगातार दूसरी फिफ्टी बनाकर आउट हुए लियाम

लियाम लिविंगस्टोन तूफानी पारी खेलकर राशिद खान का शिकार बने। उन्होंने 27 गेंदों पर 64 रन बनाए। लियाम का कैच डीप मिड विकेट पर डेविड मिलर ने पकड़ा। इस सीजन ये लिविंगस्टोन का लगातार दूसरा अर्धशतक रहा।


हैट्रिक से चूके दर्शन

IPL डेब्यू कर रहे गुजरात के युवा तेड गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट चटकाए। 13वें ओवर में उन्होंने जितेश शर्मा (23) को आउट किया। अगली गेंद पर ओडियन स्मिथ भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। दोनों के कैच लॉन्ग ऑफ पर शुभमन गिल ने पकड़े। हालांकि दर्शन हैट्रिक नहीं पूरी कर सके। मैच में उन्होंने 3 ओवर में 37 रन दिए।


धवन के 1000 चौके पूरे

मैच में 3 चौके लगाने के साध ही शिखर धवन ने ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में अपने 1,000 चौके भी पूरे कर लिए। धवन ये रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के 5वें खिलाड़ी बने। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (1132) के नाम पर दर्ज है। वहीं, विराट कोहली ने (917) और रोहित शर्मा ने (875) चौके जमाए हैं।


धवन और लिविंगस्टोन ने पंजाब को संभाला

पंजाब किंग्स ने पहले दो विकेट 34 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़कर टीम को वापस मैच में ला खड़ा किया। अर्धशतक की ओर बढ़ रहे धवन 30 गेंदों पर 35 रन बनाकर राशिद की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच विकेट की पीछे मैथ्यू वेड ने पकड़ा।


लियाम को मिला बड़ा जीवनदान

राशिद खान के खिलाफ पंजाब की पारी के 9वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने डीप मिड विकेट पर बड़ा शॉट खेला, लेकिन हार्दिक पंड्या ने उनका शानदार कैच पकड़ लिया। मैदान पर मौजूद अंपायर ने थर्ड अंपायर का सहारा लिया और रीप्ले में नजर आया कि कैच पकड़ते समय हार्दिक का पैर बाउंड्री लाइन पर टच हो गया था। लियाम नॉट आउट रहे और उनको 6 रन भी मिल गए। उस समय वह 14 रन पर खेल रहे थे।


पावर प्ले में पंजाब के 2 विकेट गिरे

पहले 6 ओवर में PBKS ने 2 विकेट खोकर 43 रन बनाए। कप्तान मयंक (5) और पंजाब की जर्सी में अपना पहला मैच खेल रहे जॉनी बेयरस्टो 8 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका कैच शॉर्ट थर्डमैन पर राहुल तेवतिया ने पकड़ा। पावर प्ले में PBKS ने 8 चौके लगाए।


मयंक फिर फ्लॉप

टॉस हारकर पहले बैटिंग करना पंजाब के लिए अच्छा नहीं रहा। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान मयंक अग्रवाल 9 गेंदों में 5 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच शॉर्ट मिडविकेट पर राशिद खान ने पकड़ा। इस सीजन की 4 पारियों में मयंक ने अभी तक केवल 42 रन बनाए हैं।


प्लेइंग-XI में हुए बदलाव

PBKS के लिए जॉनी बेयरस्टो अपना पहला मैच खेल रहे हैं। उन्हें भानुका राजपक्षे की जगह प्लेइंग-XI में मौका मिला है। वहीं, GT ने विजय शंकर और वरुण एरोन की जगह दर्शन नालकंडे और साई सुदर्शन प्लेइंग-XI में शामिल किया है।


प्लेइंग-XI

PBKS: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा ।

GT: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), दर्शन नालकंडे, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, साई सुदर्शन, मोहम्मद शमी।