Petrol Diesel Price / अगर 30 पैसे और बढ़े पेट्रोल के दाम तो मच जाएगा हाहाकार, जानें आखिर क्यों?

Vikrant Shekhawat : Dec 07, 2020, 09:35 PM
Petrol Diesel Price: पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल के दाम (Diesel Price) में सोमवार को लगातार छठे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. पेट्रोल का भाव अब रिकॉर्ड ऊंचे स्तर के करीब पहुंच गया है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है जोकि इससे पूर्व का रिकॉर्ड स्तर 84 रुपये प्रति लीटर के करीब है. आने वाले समय में यदि 30 पैसे और पेट्रोल के दाम बढ़ जाते हैं तो पिछले रिकॉर्ड यानी कि 84 रुपये प्रति लीटर का रिकॉर्ड टूट जाएगा.

डीजल की अपेक्षा पेट्रोल के ज्यादा बढ़े दाम

तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को डीजल से ज्यादा पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की. पेट्रोल के दाम में दिल्ली (Delhi Petrol Price) में 30 पैसे, कोलकाता (Kolkata Petrol Price) और मुंबई (Mumbai Petrol Price) में 29 पैसे जबकि चेन्नई (Chennai Petrol Price) में 26 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली (Delhi Diesel Price) और कोलकाता (Kolkata Diesel Price) में 26 पैसे प्रति लीटर जबकि मुंबई (Mumbai Diesel Price) में 28 पैसे और चेन्नई (Chennai Diesel Price) में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है.

ये हैं पेट्रोल के दाम (Petrol Price Today)

इंडियन ऑयल (India Oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 83.71 रुपये, 85.19 रुपये, 90.34 रुपये और 86.51 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

बता दें कि चार अक्टूबर 2018 को चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव क्रमश: 84 रुपये, 85.80 रुपये, 91.34 रुपये और 87.33 रुपये प्रति लीटर तक चला गया था जोकि देश में इन शहरों में पेट्रोल के भाव का सबसे उंचा स्तर है. डीजल की कीमतें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार की वृद्धि के बाद क्रमश: 73.87 रुपये, 77.44 रुपये, 80.51 रुपये और 79.21 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

दिल्ली में इतने बढ़े दाम

इस महीने लगातार छह दिनों की वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.37 रुपये लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 1.45 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है. बीते महीने नवंबर में दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 1.28 रुपये जबकि डीजल के दाम में 1.96 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER