बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बड़ा हादसा सामने आया है। हादसे में सवारियों से खचाखच भरी पिकअप पलटने पलट गई। जिससे बारह से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा रविवार की सुबह श्रीडूंगरगढ़ के बीदासर रोड पर बाना के पास हुई है। सभी शादी समारोह में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई है। पिकअप में करीब 20 से 22 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि मुख्य सड़क पर चढ़ते समय गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी अमित कुमार पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में असहाय सेवा के राजकुमार खड़गावत, शोएब मारवाड़ सेवा समिति के हरी किशन राजपुरोहित आदि मरीजों के परिजनों की मदद कर रहे थे।हादसे में ये हुए घायलइस सड़क हादसे में अनीता रामनिवास, किशन विमला, हनुमान, रामप्रताप, कुबेर, पूर्णाराम, संतोष, विरमाराम और राजू घायल हुए है। कई अन्य घायलों का इलाज श्रीडूंगरगढ़ के अस्पताल में चल रहा है।
