NEPAL / प्रधानमंत्री देउबा अगले महीने भारत आएंगे, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात और वाराणसी भी जाएंगे

Zoom News : Mar 27, 2022, 10:36 AM
नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा एक अप्रैल को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि उनका यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच के संबंधों को मजबूत करना है। वह 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। दिल्ली में आधिकारिक मुलाकातों के अलावा नेपाली पीएम वाराणसी भी जाएंगे। 

जुलाई 2021 में नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद देउबा का यह पहला भारत दौरा है। इससे पहले वह चार बार नेपाल के पीएम रहे और हर कार्यकाल में उन्होंने भारत का दौरा किया। वह आखिरी बार 2017 में पीएम के तौर पर भारत आए थे।

सूत्रों ने कहा कि देउबा की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच आवधिक उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा का हिस्सा है। यह दोनों देशों को विकास, आर्थिक साझेदारी, कारोबार, स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, लोगों से लोगों के बीच संबंधों और अन्य आपसी हितों के मुद्दों के पहलू की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा। 


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER