देश / बच्चों के बीच क्लास में PM, 'खुश हुए' केजरीवाल ने 'बढ़ाए अपने नंबर'

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस मिशन की शुरुआत की। इस दौरान पीएम मोदी स्मार्ट क्लास में बच्चों के बीच बैठकर 'क्लास' लेते नजर आए। पीएम मोदी की इन तस्वीरों की खूब चर्चा हो रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए खुद को क्रेडिट दिया है। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी की वजह से ही ऐसा हुआ है।

New Delhi : पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस मिशन की शुरुआत की। इस दौरान पीएम मोदी स्मार्ट क्लास में बच्चों के बीच बैठकर 'क्लास' लेते नजर आए। पीएम मोदी की इन तस्वीरों की खूब चर्चा हो रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए खुद को क्रेडिट दिया है। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी की वजह से ही ऐसा हुआ है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी सरकारें मिलकर 5 साल में स्कूलों को शानदार बना सकती हैं। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''मुझे बेहद खुशी है कि आज देश की सभी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा और स्कूलों की बात करनी पड़ रही है। ये हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं उम्मीद करता हूं कि केवल चुनाव के दौरान शिक्षा याद ना आए। सभी सरकारें मिलकर महज़ 5 साल में सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बना सकते हैं।''

एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया है और उनके अनुभव का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की। केजरीवाल ने लिखा, ''PM सर, हमने दिल्ली में शिक्षा में शानदार काम किया है। 5 साल में दिल्ली के सारे सरकारी स्कूल शानदार बना दिये। पूरे देश के स्कूल 5 साल में ठीक हो सकते हैं। हमें अनुभव है। आप हमें पूरी तरह इसके लिए इस्तेमाल कीजिए प्लीज़। मिलके करते हैं ना। देश के लिए।''

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और गुजरात में प्रचार में जुटे 'आप' नेता मनीष सिसोदिया ने भी पीएम मोदी की तस्वीरों पर कॉमेंट किया। उन्होंने लिखा, '' मोदी जी आज पहली बार गुजरात के बच्चों के साथ स्कूल जाकर बैठे। 27 साल पहले ये शुरू कर दिया होता तो आज गुजरात के हरेक बच्चे को, शहर से लेकर गाँव तक के हर बच्चे को, शानदार शिक्षा मिल रही होती। दिल्ली में 5 साल में हो सकता है तो गुजरात में तो भाजपा 27 साल से सरकार में है, लेकिन भाजपा के 27 साल के शासन में गुजरात के सरकारी स्कूलों का हाल यह है - 48,000 स्कूलों में से 32,000 की हालत एकदम खस्ताहाल है, इनमें भी 18,000 में तो कमरे तक नहीं है। टीचर नहीं है। एक करोड़ बच्चों में से अधिकतर का भविष्य अंधेरे में है इन स्कूलों में।''