IPL2020: RCB और MI के बीच हुए मुकाबले में बहुत सारी रोमांचीत करने वाले पल देखने को मिले। इस मैच का फैसला भी सुपर ओवर में हुआ।ओर आरसीबी की टीम सुपर ओवर में बाजी मारने में कामयाब रही और IPL-13 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। RCB के 201 रनों के बड़े स्कोर की बराबरी करते हुए मुंबई इंडियंस ने मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया ओर इसका पुरा श्रैय कीरोन पोलार्ड और ईशान किशन को जाता है इन दोनो की पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने बेंगलुरु के खिलाफ मैच को टाई कराकर सुपर ओवर तक पहुंचा दिया था, लेकिन इन दोनों ही बल्लेबाजों की मेहनत मुंबई के काम नहीं आ पाई।मुंबई इंडियंस के लिए यहां से RCB के 201 रनों के स्कोर तक पहुंचना मुमकिन नहीं लग रहा था, लेकिन पोलार्ड ने हार नहीं मानी और 24 गेंदों पर 60 रन ठोक दिए। ईशान किशन ने भी पोलार्ड का बखूबी साथ निभाया और 58 गेंदों में 99 रन जड़ दिए। लेकिन इन दोनो की मेहनत पर पानी फिर गया ओर मुकाबला RCB ने अपने नाम कर लिया।
