Bollywood / प्रकाश झा की फिल्म 'मत्तो की साइकल' का बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

Zoom News : Sep 15, 2020, 11:19 PM
न्यूज हैल्पलाइन . मुम्बई | प्रकाश झा की फिल्म 'मत्तो की साइकल' का वर्ल्ड प्रीमियर 25वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में साउथ कोरिया में किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 21 से 30 अक्टूबर तक किया जा रहा है।  

अभी हाल ही में अनाउंस किया गया था कि इमरान हाशमी की फिल्म "हरामी" को भी बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है, और अब जानकारी सामने आयीं कि प्रकाश झा की फिल्म "मत्तो की साइकल" का भी इस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होगा।  

इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "अपडेट:... #मत्तो की साइकिल. ... स्टारर- प्रकाश झा...इसका वर्ल्ड प्रीमियर 25वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में साउथ कोरिया में होगा। #BIFF2020 का आयोजन 21 से 30 अक्टूबर तक होगा..... डायरेक्टेड बाई M Gani.......फिल्म की झलक।" 

फिल्म को डेब्यूटेंट फिल्ममेकर M Gani ने डायरेक्ट किया है। जबकि इसे प्रोड्यूस सुधीरभाई मिश्रा ने किया है। फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की है, जिसे नई साइकिल खरीदने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता है।  

फिल्म में प्रकाश झा के अलावा अनीता चौधरी और आरोही शर्मा लीड रोल में है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER