पुद्दुचेरी / ओमीक्रॉन की चिंताओं के बीच पुद्दुचेरी ने कोविड-19 रोधी टीकाकरण अनिवार्य किया

Vikrant Shekhawat : Dec 05, 2021, 11:07 AM
पुडुचेरी: कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट ने कर्नाटक के बाद गुजरात में भी दस्तक दे दी है। ओमिक्रोन वेरिएंट केस देश में आने के बाद केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों की चिंता भी और बढ़ गई है। इस बीच पुडुचेरी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में तत्काल प्रभाव से कोविड-19 टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है।

पुडुचेरी सरकार ने शनिवार 04 दिसंबर को अपने जारी किए एक आदेश में कहा कि पुडुचेरी पब्लिक हेल्थ एक्ट 1973 के मुताबिक, सभी लोगों को वैक्सीन डोज लगवाना होगा। इस आदेश को न मानने वालों को कानून के तहत दंड दिया जाएगा।

बता दें, पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,29,056 हो गई। संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि 2,514 नमूनों की जांच के बाद हुई है। संक्रमण से एक और मरीज की मौत हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,875 हो गई।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER