PBKS vs CSK / पंजाब किंग्स ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी- देखें प्लेइंग 11

Zoom News : May 05, 2024, 03:09 PM
PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जा रहा है। दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। मैच पंजाब के दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में पंजाब को 7 विकेट से जीत मिली। दोनों का इस सीजन आज 11वां मैच रहेगा। CSK 10 में से 5 जीत के बाद 10 पॉइंट्स लेकर टेबल में पांचवें नंबर पर है। दूसरी ओर PBKS 10 में से 4 जीत के बाद 8 पॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर हैं।

दिन का दूसरा मैच लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई (इकाना) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

पंजाब ने जीता टॉस

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 11वें मैच में 10वीं बार टॉस गंवाया है। उनके साथ इस साल टॉस में कुछ खास नहीं हुआ है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे।

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन(कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER