RED SANDALWOOD SMUGGLING / 'पुष्‍पा' ने रील लाइफ में कहा- 'मैं झुकूंगा नहीं', IPS ने ट्ववीट कर दिखाया- 'झुकेगा भी..'

Zoom News : Feb 04, 2022, 02:20 PM
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) जबसे रिलीज हुए है. फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने तक दुनियाभर में धूम मचा रहे हैं. लोग फिल्म के गानों और डायलॉग्स की जमकर कॉपी कर रहे हैं. इसी बीच एक शख्स ने फिल्म से इंस्पायर होकर लाल चंदन (Red Sandalwood) की तस्करी करने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने उसे धर दबोचा. 

यासीन इनायथुल्ला नामक शख्स को लाल चंदन की तस्करी के आरोप में कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते में गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यासीन पुष्पा स्टाइल में लाल चंदन की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने शख्स को महाराष्ट्र के सांगली जिले में मेराज नगर के गांधी चौक से पकड़ा है. 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

यासीन के पासे से 2.45 करोड़ रुपये की चंदन की लकड़ी मिली है. पुलिस ने बताया कि छापेमारी कर वाहन को जब्त किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास 2.45 करोड़ रुपये की कीमत की 1 टन चंदन की लकड़ी मिली है. इसके बाद पुलिस ने IPC की धारा 379, 34 और फॉरेस्ट एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है. IPS अधिकारी और यूपी के शामली जिले के SP सुकीर्ति माधव मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा- 'रियल लाइफ में 'पुष्पा' झुकेगा भी और धरा भी जाएगा.'

पुलिस ने बताया कि यासीन ने पुष्पा फिल्म से इंस्पायर होकर पहले ट्रक में लाल चंदन की लकड़ी रखी थी. इसके बाद उसके ऊपर फल-सब्जी के डिब्बे रखे थे. यहां तक कि जिस ट्रक से वह तस्करी कर रहा था. उस पर कोविड-19 आवश्यक उत्पादों का स्टीकर भी लगा हुआ था. इस खबर के सामने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स शख्स के जमकर मजे ले रहे हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER