राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं. पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.
ये वायरल वीडियो दिल्ली के मल्टिप्लेक्स का बताया जा रहा है. जिसमें राहुल गांधी सिनेमा हॉल में बैठे नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी एक्टर आयुष्मान खुराना की हालिया रिलीज 'आर्टिकल 15' देखने पहुंचे हैं. ये वीडियो उसी सिनेमा हॉल में फिल्म देखने पहुंचे एक दर्शक ने बनाई है. राहुल गांधी की इस वायरल वीडियो पर जनता के भी मजेदार कमेंट्स सामने आ रहे हैं.