- भारत,
- 02-Aug-2023 07:55 AM IST
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस ने मेगा प्लान तैयार कर लिया है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस युवाओं को साधने में जुटी हुई है. कांग्रेस को मजबूत करने की कमान अब राहुल गांधी ने थाम ली है. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने देशभर के विश्वविद्यालयों में छात्रों से संवाद करेंगे. कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि वह पूरे देश के विश्वविद्यालयों में छात्रों से मिलना चाहेंगे. इसके लिए कांग्रेस ने अब एक विस्तृत प्रोग्राम भी तैयार कर लिया है. ऐसे में ये तय हो गया है कि लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी युवाओं को जोड़ने का नया दांव चलने वाले हैं.राहुल गांधी ने NSUI की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में सिर्फ दो लड़कियों को देखकर निराशा जताते हुए कहा की कम से कम 30 से 40 फीसदी पदों पर महिलाओं को मौका दिया जाना चाहिए. बैठक में प्रभारी कन्हैया की तरफ इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा ये पहले लेफ्ट में थे, अब इधर आ गए. राहुल गांधी ने कहा कि बिना हिंसा या नफरत फैलाए देशभर में आपको आंदोलन खड़ा करना है.किसानों और मैकेनिकों से बात करने के बाद मंगलवार यानी 1 अगस्त की सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी आजादपुर मंडी में सब्जी विक्रेताओं से मिलने पहुंच गए. इस दौरान राहुल गांधी सब्जी वालों से बात करते हुए दिखाई दिए. इससे पहले राहुल गांधी हरियाणा के सोनीपत में किसानों से बात करते नजर आ चुके हैं. उन्होंने किसान के साथ बात करते हुए फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किए थे. इस दौरान उन्होंने खेतों में काम किया और ट्रैक्टर चलाया. इसके साथ ही वो किसानों के साथ खाना भी खाते दिखाई दिए थे.मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती हैइससे पहले राहुल गांधी ने हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा और ट्रेन में हुई फायरिंग को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में नफरत का माहौल पैदा करने में जुटी हुई है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताकतों ने पूरे देश में नफरत का केरोसिन फैला दिया है. सिर्फ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है.
