देश / 1 जून से राजस्थान के इन शहरों के लिए शुरू होगी रेल सेवा, यहां देखें ट्रेनों की सूची

News18 : May 21, 2020, 09:29 AM
जयपुर। लॉकडाउन (Lockdown) के चौथे चरण में रेलवे अपने महत्वपूर्ण फैसले के तहत 1  जून से यात्री ट्रेन (Passenger Train) की भी शुरूआत करने जा रहा है। देशभर में ये रेल सेवाएं चलेगी और इनकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। 200 पैसेंजर यात्री ट्रेन में उत्तर पश्चिम रेलवे के हिस्से में भी कुछ ट्रेनें आई हैं। राजस्थान से दूसरे राज्यों में जाने वाले रेलयात्रियों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है।

1 जून से NWR के चारों मंडल से कुछ स्पेशल पैसेंजर रेलों के संचालन की अनुमति मिल गई है। 200 स्पेशल पैसेंजर रेल में से NWR के हिस्से में मुख्य रूट पर 9 स्पेशल ट्रेनें आई हैं। इनमें इन रूट्स की ये ट्रेनें शामिल हैं।

यह है पूरी सूची

1। गाड़ी संख्या 02463/64, जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर संपर्क क्रांति त्रि- साप्ताहिक एक्सप्रेस।

2। गाड़ी संख्या 02479/80, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस प्रतिदिन।

3। गाड़ी संख्या 02477/78, जोधपुर-जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस, प्रतिदिन।

4। गाड़ी संख्या 02963/64, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस, प्रतिदिन।

5। गाड़ी संख्या 02955/56, मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल एक्सप्रेस, प्रतिदिन।

6। गाड़ी संख्या 02307/08, हावड़ा-जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, प्रतिदिन।

7। गाड़ी संख्या 02555/56, हिसार-गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस, प्रतिदिन।

8। गाड़ी संख्या 02916/15, दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस, प्रतिदिन।

9। गाड़ी संख्या 02065/66, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जनशताब्दी एक्सप्रेस, सप्ताह में 5 दिन।


ट्रेनों की समय सारणी नियमित रेल सेवाओं के अनुसार होगी

उपरोक्त ट्रेनों की समय सारणी नियमित रेल सेवाओं के अनुसार होगी। इन रेल सेवाओं का ठहराव और संचालन नियमित रेल सेवाओं के अनुसार होगा। इसके अलावा इनके डिब्बों की संरचना भी नियमित रेल सेवाओं के अनुसार ही तय की गई है। टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन की रखी गई है। NWR जोन के इन तमाम रेलवे स्टेशन से जो रेलयात्री यात्रा करना चाहते है वो अपना रिजर्वेशन करवा सकते हैं। आने वाले समय में NWR जोन से रेलों के संचालन की तादाद बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे श्रमिकों की उनके गृहराज्य वापसी को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER