Indian Railways / रेल यात्र‍ियों को बड़ी राहत, लंबी दूरी की 46 ट्रेनें 10 अप्रैल के बाद चलेंगी, यहां देखें सूची

Zoom News : Apr 02, 2021, 11:53 AM
Indian Railways: रेल प्रशासन ने कोरोन संक्रमण के कारण बंद पड़ी लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाने में तेजी द‍िखानी शुरू कर दी है। एक दिन में दो-दो बार लंबी दूरी की ट्रेनें चलाने के आदेश जारी क‍िए हैं। रेल प्रशासन ने सात ट्रेनों को चलाने के आदेश जारी क‍िए हैं। रात नौ बजे उत्तर रेलवे में 39 ट्रेनों की सूची जारी की है। 46 ट्रेनें 10 अप्रैल के बाद से चलनी शुरू हो जाएंगी।

रेलवे की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है। माल ढुलाई बढ़ने के बाद भी घाटा कम नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सभी ट्रेनों को नहीं चलाया जाता है, तब तक रेलवे के घाटे को कम नहीं किया जा सकता है। रेलवे बोर्ड ने कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद भी मंडल रेल प्रशासन से ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मांगा। अब उसी प्रस्ताव को आधार बनाकर ट्रेन चलाने के आदेश जारी करने शुरू कर द‍िए हैं। सभी ट्रेनें अगले आदेश तक के लिए चलाई जाएंगी। घोषणा के दूसरे दिन ही घोषित ट्रेनों में आरक्षण कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे यात्री आरक्षण टिकट ले सकें और टिकट की बिक्री से रेलवे की आय में वृद्धि भी हो। मुरादाबाद रेल मंडल से सात ट्रेनें गुजरेंगी। इसमें सहारसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस, कांठगोदाम जम्मूतवी गरीब रथ, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर गरीब रथ, कानपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस, बरेली-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, अंबाला-मुजफ्फरपुर हरिहर नाथ एक्सप्रेस, अमृतसर-लालकुंआ एक्सप्रेस और अहमदाबाद-सुल्तानपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। इसकी पुष्टि एसीएम नरेश सिंह ने की है। बता दें क‍ि ट्रेनों को चलाने के संबंध में लगातार यात्र‍ियों की ओर से मांग की जा रही है। रेलवे मंत्री समेत अन्‍य को लगातार टवीट क‍िए जा रहे हैं। हालांक‍ि अब रेलवे लगातार  एक के बाद एक ट्रेनें चलाने की घोषणा कर रहा है। इससे न केवल रेलवे यात्र‍ियों की आय बढ़ेगी बल्कि यात्र‍ियों को भी काफी सहूल‍ियत म‍िलेगी। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER